NZ vs SL: न्यूजीलैेंड क्रिकेट टीम ने हाल ही में भारत को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से हरा दिया और अब ये टीम श्रीलंका में 2 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है और इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजो की हालत श्रीलंका के गेंदबाजों के सामने पतली दिखी।
इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पूरी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। कीवी टीम श्रीलंका के खिलाफ पहले खेलते हुए पहली पारी में 19.3 ओवर में 135 रन पर ऑलआउट हो गई और श्रीलंका को जीत के लिए 136 रन का टारगेट दिया।
श्रीलंका की बेहतरीन गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की गेंदबाजी बेहतरीन रही और इस टीम का कोई भी बल्लेबाज 30 का स्कोर पार नहीं कर पाया। न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल ने 27 रन की पारी खेली जबकि जकारी फौल्केस ने भी आखिरी वक्त पर 16 गेंदों पर एक छक्का और एक चौके की मदद से नाबाद 27 रन बनाकर टीम के स्कोर को 135 रन तक पहुंचा दिया। इस टीम के ओपनर टिम रॉबिन्सन ने 3 रन जबकि विल यंग ने 19 रन की पारी खेली।
इसके बात मार्क चैपमैन ने एक रन जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 13 रन बनाए। कप्तान मिचेल सैंटनर ने 16 गेंदों पर 16 रन की पारी खेली तो वहीं विकेटकीपर मिच हे तो खाता भी नहीं खोल पाए। जोस कार्लसन ने 3 रन बनाए जबकि ईश सोढ़ी ने 9 गेंदों पर 10 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज दिमुथ वेलालेंगे रहे जिन्होंने सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि नुवान तुषारा, वानिंदु हसरंगा और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट चटकाए। महीश तीक्षणा को इस मैच में एक सफलता मिली।
