एश्टन एगर (3/27) की गेंदबाजी और डी आर्सी शॉर्ट (50) की अर्धशतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार (21 फरवरी) को न्यूजीलैंड को त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के फाइनल मैच में 19 रनों से हरा दिया। मैच का फैसला डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर हुआ। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय टी-20 सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया है। यही नहीं, इस खिताबी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टी-20 टीमों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इसकी आधिकारिक घोषणा गुरुवार को होगी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बनाए थे। बारिश के शुरू होने तक ऑस्ट्रेलिया ने केवल तीन विकेट के नुकसान पर 14.4 ओवर खेलते हुए 121 रन बना लिए थे। बारिश के कारण गीली हुई पिच के जल्द सूखने की कोई गुंजाइश न देखते हुए अंपायरों ने डकवर्थ लुइस प्रणाली के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 19 रनों से विजेता घोषित कर दिया।

न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने सबसे अधिक 43 रन बनाए। इसके अलावा, मार्टिन गुप्टिल ने 21 और कोलिन मुनरो ने 29 रनों का योगदान दिया। इन तीन खिलाड़ियों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। इस पारी में एश्टन के अलावा, केन रिचर्डसन और एंड्रयू टाई ने दो-दो विकेट लिएष वहीं बिली स्टेनलेक और मार्कस स्टोइनिस को एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को शॉर्ट और कप्तान डेविड वॉर्नर (25) ने 72 रनों की शानदार साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दी। टीम ने 121 रन बनाए थे कि तभी बारिश शुरू हो गई और खेल को बीच में रोकना पड़ा। बारिश काफी देर तक होती रही। इसके बाद अंपायरों ने पिच के जल्द सूखने के आसार न देखते हुए ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुइस प्रणाली के तहत 19 रनों से जीत दिलाई। न्यूजीलैंड के लिए इस पारी में ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर और कोलिन मुनरो ने एक-एक विकेट लिया। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ने पांचों मैचों में जीत हासिल की है, वहीं न्यूजीलैंड को पांच में से केवल एक मैच में जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के एश्टन प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Australia vs New Zealand Final T20 Cricket Updates:

[matchcode-to-post id=”nzau02212018183065″]

ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत फाइनल मैच 19 रनों से जीत लिया है। इसी के साथ वह सीरीज का विजेता भी बना गया है।

-बारिश ने दोबारा दखल दे दी है। ऑस्ट्रेलिया 14.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना चुका है। एरोन फिंच 18, जबकि ग्लेन मैक्सवेल 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।

-कंगारू टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में 83 रन बना लिए हैं। मैक्सवेल 1, जबकि एगर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड अभी भी मैच में काफी पिछड़ा हुआ नजर आ रहा है।

ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 55 रन बना लिए हैं। शॉर्ट 41, जबकि वॉर्नर 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इसी बीच बारिश ने भी दस्तक दे दी है।

-ऑस्ट्रेलिया की ओर से टारगेट का पीछा करने डेविड वॉर्नर और डी आर्की शॉर्ट मैदान पर आ चुके हैं। पहले ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने

रॉस टेलर ने 38 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रन बनाकर न्यूजीलैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया है। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए हैं।

-न्यूजीलैंड ने 15.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं। आश सोढ़ी 2, जबकि रॉस टेलर 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया मैच की शुरुआत से ही हावी नजर आ रहा है।

न्यूजीलैंड को 10.2 ओवर में छठा झटका लगा। एंड्रू टाई की गेंद पर सैंटनर कैच आउट। ये टाई को पहली सफलता मिली है। न्यूजीलैंड फिलहाल 93 रन ही बना सका है।

न्यूजीलैंड 8.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना चुका है। कॉलिन डी ग्रैंडहोमे 2, जबकि टेलर 4 रन बनाकर खेल रह हैं। स्टेनलेक को पहली सफलता मिल चुकी हैं। 

– न्यूजीलैंड की टीम ने 5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए हैं। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने एक भी मैच नहीं हारा है, ऐसे में टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी तो वहीं न्यूजीलैंड भी फाइनल मुकाबला जीतने का भरपूर प्रयास करेगा।

– ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों का सामना एक बार पहले भी हो चुका है। 16 फरवरी को ईडन पार्क में दोनों टीमों का मुकाबला हुआ था। यह सीरीज का पांचवां मुकाबला था। इसमें भी ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। न्यूजलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 243 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवरों में ही 245 रन बनाते हुए मैच जीत लिया था।

– इस सीरीज में 18 फरवरी को न्यूजीलैंड का मुकाबला इंग्लैंड से हुआ था। न्यूजीलैंड को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन प्वाइंट्स ज्यादा होने के कारण टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी।

ऑस्ट्रेलिया की टीम– डेविड वार्नर, डी आर्की शॉर्ट, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, एरोन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, एश्टन अगर, एंड्रू टाय, केन रिचर्डसन, बिली स्टेनलेक, एडम जम्पा, ट्रेविस हेड, बेन ड्वारशुइस

न्यूजीलैंड की टीम– मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियम्सन, मार्क चैपमैन, रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रैंडहोम, टिम सीफर्ट, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, अनारू किचन, बेन व्हीलर, हेनरी निकोलस