न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में धमाकेदार आगाज किया है। इस सीरीज के दोनों शुरुआती मैच में विराट सेना ने जीत दर्ज करते हुए 2-0 से बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड के मैदान पर भारतीय फैंस अपने चहेते खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया दुनिया के किसी भी कोने में मुकाबले खेले उसके फैंस उसे चीयर करने के लिए भारी संख्या में पहुंचते ही हैं। ॉ

लेकिन अगर कोई आपसे कहे कि भारत जिस टीम के खिलाफ मैदान में मुकाबला खेल रही है उसी देश का कोई शख्स अपनी टीम को छोड़ भारतीय टीम की जीत के नारे लगा रहा है तो आपको शायद यह बात हजम नहीं होगी। लेकिन, ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है।

 

दरअसल, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेडियम में एक भारतीय फैन भारत माता की जय के नारे लगा रहा है। इसी बीच एक कीवी फैन भी इसे पूरे जोश के साथ दोहराते नजर आ रहा है। यह वीडियो आकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 का बताया जा रहा है। इन दिनों यह जमकर वायरल हो रहा है।

दूसरे टी20 मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने पहले शानदार गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया। इसके बाद केएल राहुल और अय्यर ने बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया और भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी। इन दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का तीसरा मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वह इस मैच में जीत हासिल करके सीरीज में वापसी करे। वहीं न्यूजीलैंड की टीम जीत का खाता खोलने के इरादे से मैदान में उतरेगी।