IND vs NZ, ODI Squad: न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में धमाकेदार जीत दर्ज की है। 5 मैचों की इस सीरीज में खेले गए अबतक तीन टी 20 मैच में विराट सेना ने जीत हासिल करके सीरीज अपने नाम कर ली है। इसके बाद भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है।

इसको लेकर न्यूजीलैंड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस वनडे सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होगा। लेकिन, टी20 सीरीज गंवाने के बाद वनडे सीरीज में भी कीवी टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसका बड़ा कारण है अनुभवी गेंदबाजों का टीम में नहीं होना

अनुभवी गेंदबाजों की चोट के चलते न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज के लिए नए गेंदबाजों को मौका दिया है। इस सीरीज में काइल जेमीसन को पदार्पण का मौका मिल सकता है जबकि स्काट कुगेलिन और हामिश बेनेट ने लंबे समय बाद टीम में वापसी की है। वहीं, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन और हेनरी जैसे गेंदबाज इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इसके कारण टिम साउदी पर अधिक जिम्मेदारी होगी।

इसके अलावा कोलिन डि ग्रैंडहोम को टीम में जगह मिली है। जिमी नीशाम और मिशेल सेंटनर आलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। सोढ़ी को भी इस सीरीज के लिए मौका दिया गया है। इस बाबत न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि उनकी टीम आगामी श्रृंखला में मिलने वाली चुनौती से वाकिफ है और उनके बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा कि हमने टी20 श्रृंखला में देखा है कि भारतीय टीम हमेशा की तरह काफी मजबूत है।

वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीमः केन विलियमसन (कप्तान), हामिश बेनेट, टाम ब्लंडेल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, काइल जेमीसन, स्काट कुगेलिन, टाम लैथम, जिमी नीशाम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी (पहले वनडे के लिए), टिम साउथी और रोस टेलर।