नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने रेप केस में दोषी करार दिए गए हैं और उन्हें 8 साल की सजा सुनाई गई है। काठमांडु डिस्ट्रिक्स कोर्ट ने बुधवार को संदीप की सजा सुनाई। सजा के साथ-साथ संदीप को तीन लाख रुपए का जुर्माना भरना होगा वहीं दो लाख रुपए पीड़िता को भी देने होंगे। कोर्ट के इंफोर्मेशन ऑफिसर चंद्र प्रसाद पांठी ने इसकी जानकारी दी।
संदीप लामिछाने को मिली 8 साल की सजा
कोर्ट ऑफिशियल ने एएफपी को बताया, ‘कोर्ट ने उन्हें 8 साल की सजा दी है।’ लामिछाने सजा के समय कोर्ट में नहीं थे और अब तक हिरासत में भी नही थे। संदीप के वकील सरोज घिमिरे ने कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेंगे। लामिछाने पर साल 2022 के अगस्त में 17 साल की लड़की द्वारा काठमांडू के होटल के कमरे में दुष्कर्म का आरोप लगा था। 2023 में जनवरी में उन्हें रिहा कर दिया था।
लामिछाने को एयरपोर्ट से किया गया था गिरफ्तार
जिस समय लामिछाने के खिलाफ शिकायत हुई थी तब वह कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेल रहे थे और त्रिनिदाद और टोबैगो में थे। जैसे ही वह त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोप पत्र के बाद जिला अटॉर्नी ने पीड़िता की कथित शारीरिक और मानसिक यातना के लिए लामिछाने से मुआवजे की मांग की थी।
आरोप पत्र दाखिल होने के बाद लामिछाने का बैंक खाता और संपत्ति जब्त कर ली गई थी। मामले की समीक्षा याचिका पर न्यायाधीश ध्रुवा राज नंदा और रमेश दहल की संयुक्त पीठ ने शर्तों के साथ 20 लाख रुपये के जमानत बांड पर रिहा करने का आदेश दिया था। साथ ही साथ लामिछाने को भी विदेशी लीग में हिस्सा लेने की छूट दी थी।
संदीप का करियर
संदीप पहली बार सुर्खियों में साल 2016 में आए थे। जब उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था। इसके बाद 2018 में वह आईपीएल खेलने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर बने। संदीप का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदा। संदीप इसके अलावा बिग बैश लीग में भी खेल चुके हैं। वह सीपील का भी हिस्सा हैं।