NEP vs WI: एशिया कप के फाइनल से ठीक एक दिन पहले नेपाल की टीम ने इतिहास रच दिया और तीन मैचों की टी20आई सीरीज के पहले मुकाबले में दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को हरा दिया। नेपाल ने टी20आई क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी टेस्ट प्लेइंग नेशन को हराने में सफलता हासिल की।
नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद नेपाल ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 148 रन बनाए। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 129 रन ही बना पाई और उसे 19 रन से हार मिली। इस मैच में नेपाल के कप्तान राहुल पौडेल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
नेपाल ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
नेपाल के खिलाफ वेस्टइंडीज की गेंदबाजी काफी शानदार रही और इस टीम के लिए जेसन होल्डर ने 4 जबकि नवीन बिदाईसी ने 3 विकेट हासिल किए कप्तान अकील हुसैन को एक सफलता मिली। नेपाल के लिए कप्तान राहुल पौडेल 35 गेंदों पर 38 रन की सबसे बड़ी पारी खेली जबकि कुशल माला ने 30 रन बनाए तो वहीं गुलशन झा ने 22 रन तो वहीं दीपेंद्र सिंह ने 17 रन की पारी खेली।
वेस्टइंडीज को जीत के लिए 149 रन का टारगेट मिला था जो ज्यादा मुश्किल नहीं था, लेकिन ये टीम सिर्फ 129 रन तक ही पहुंच पाई। इंडीज के लिए नवीन बिदाईसी ने सबसे बड़ी 22 रन की पारी खेली जबकि कप्तान अकील ने 9 गेंदों पर 18 रन बनाए। फेबियन एलन और आमिर जांगो ने 19 रन की पारी खेली। नेपाल की तरफ से कुशल भर्टेल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए जबकि दीपेंद्र सिंह, करन केसी, नंदर यादव, ललित और रोहित पौडेल ने एक-एक विकेट लिए।