नेपाल ने सोमवार (29 सितंबर) को वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 में 90 रन से हराकर इतिहास रच दिया। नेपाल की टीम ने पहली बार किसी आईसीसी की फुल मेंबर टीम के खिलाफ सीरीज जीती। नेपाल ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ मैच में जीत दर्ज की थी। नेपाल ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को 90 रनों से रौंद दिया।

सीरीज जीतने की आस में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की शुरुआत खराब रही। अकील हुसैन ने मैच के दूसरे ही ओवर में विकेट चटकाया। उन्होंने कुशल भुर्तेल को पवेलियन भेजा। हुसैन ने चौथे ओवर में कप्तान रोहित पौडेल को क्लीन बोल्ड कर दिया। नेपाल का स्कोर 4 ओवर में 2 विकेट पर 16 रन हो गया। आसिफ शेख ने अच्छी बल्लेबाजी करके नेपाल को पावरप्ले के अंत में मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

आसिफ शेख और संदीप जोरा के बीच शतकीय साझेदारी

इसके बाद कुशल मल्ला रन आउट हो गए। फिर आसिफ शेख और संदीप जोरा के बीच शतकीय साझेदारी ने पूरी कहानी पलट दी। शेख शानदार लय में दिखे। इसके बाद जोरा ने लगातार चौके जड़े और फिर फैबियन एलन और नवीन बिदेसी की गेंदों पर छक्का जड़ा।

जोरा ने हैट्रिक सिक्स के प्रयास में विकेट गंवाया

छक्कों की बरसात हो रही थी। नेपाल की इस जोड़ी ने वेस्टइंडीज पर दबाव बनाए रखा। दोनों मे अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। जोरा ने जेडिया ब्लेड्स को लगातार दो छक्के जड़े, लेकिन हैट्रिक की कोशिश में वह आउट हो गए और वेस्टइंडीज ने आखिरकार शतकीय साझेदारी तोड़ दी।

वेस्टइंडीज 2 ओवर में 3 रन बनाए

पारी के आखिरी ओवर में एक-दो छक्के और पारी के आखिरी ओवर में छक्के की मदद से नेपाल ने पारी का मजबूत अंत किया। 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज जल्द ही बैकफुट पर आ गई। पहले दो ओवरों में कुल मिलाकर सिर्फ 3 रन बने। इसका नतीजा यह हुआ कि ज्वेल एंड्रयू एक सीधी गेंद पर बोल्ड हो गए।

मोहम्मद आदिल आलम ने मध्यक्रम को बिखेरा

शीर्ष क्रम के तीनों बल्लेबाज ज्वेल एंड्रयू 2, काइल मेयर्स 6 और कीसी कार्टी 1 रन दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। पांच ओवर के बाद, वेस्टइंडीज का स्कोर 7/2 था और मोहम्मद आदिल आलम ने मध्यक्रम को बिखेर कर रख दिया। जेसन होल्डर ने लगातार 2 छक्के लगाए, लेकिन वेस्टइंडीज की हार तय थी।

आलम ने 4 विकेट लिए

कुशल भुर्तेल ने एक ही ओवर में फैबियन एलन और अकील होसेन के विकेट लेकर विपक्षी टीम का स्कोर 74/7 कर दिया। इसके बाद नेपाल की जीत औपचारिकता मात्र थी। आलम ने अपने खाते में एक और विकेट जोड़ा और चार विकेट लेकर मैच का अंत किया। वेस्टइंडीज ने लगभग तीन ओवर शेष हार गई।

एसोसिएट टीम के खिलाफ फुल मेंबर टीम का सबसे कम स्कोर

वेस्टइंडीज का 83 रनों का स्कोर किसी एसोसिएट टीम के खिलाफ किसी फुल मेंबर टीम का टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे कम स्कोर है। नेपाल की 90 रनों की जीत किसी एसोसिएट टीम की पूर्ण सदस्य टीम के खिलाफ रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत थी।