भारतीय जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा जब-जब मैदान पर उतरते हैं तो इतिहास रच देते हैं। देश को पहली बार ऐसा एथलीट मिला है जिसकी चर्चा एशिया से लेकर यूरोप तक है। नीरज अपने खेल में तो माहिर हैं ही लेकिन उनका दिल भी उतना ही बड़ा है। वह हर बार कुछ न कुछ ऐसा कर देते हैं कि फैंस उनके मुरीद हो जाते हैं। अपने इसी प्यार और अपनेपन के कारण उन्होंने अपने विरोधियों और विदेशी एथलीट्स का भी दिल जीत लिया है और इसका सबूत हाल ही में देखने को मिला।

नीरज चोपड़ा का लक्ष्य है 90 मीटर

नीरज चोपड़ा को गुरुवार देर रात ज्यूरिख डायमंड लीग मीट में हिस्सा लेना है। नीरज डायमंड लीग की अंकतालिका में सबसे ऊपर हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद अब नीरज का अगला लक्ष्य 90 मीटर का मार्क है। वह इसे हासिल करने के लिए काफी कोशिशें कर रहे हैं। ज्यूरिख में नीरज इस सपने को पूरा करने उतरेंगे तो उन्हें चीयर करने वालों में इटली के हाई जंप के वर्ल्ड चैंपियन गियानमार्को टमबेरी भी होंगे।’

नीरज चोपड़ा को चीयर करेगा वर्ल्ड चैंपियन

डायमंड लीग से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टमबेरी ने इस बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘मैंने कार में नीरज चोपड़ा से बात की और उन्होंने कहा कि वह किसी भी हाल में 90 मीटर चाहते हैं। मैंने कहा कि हम ज्यूरिख में हैं और यहां कुछ भी हो सकता है क्योंकि यहां के दर्शक लाजवाब है। मैं फैंस के साथ मिलकर चीयर करूंगा, आखिर के दो मीटर के लिए। मैं यह तुम्हारे लिए करुंगा, तुम 89 पर ध्यान देना।’ नीरज ने कहा कि वह भी टमबेरी को चीयर करेंगे।

चोपड़ा ने पिछले साल डायमंड लीग फाइनल ट्रॉफी जीती थी। वह मौजूदा सत्र में दो स्पर्धाओं में 16 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने विश्व चैंपियनशिप की जीत से पहले दोहा (पांच मई) और लुसाने (30 जून) में दो डायमंड लीग मीट में शीर्ष स्थान हासिल किया।