पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद पहली बार स्वदेश लौटे नीरज चोपड़ा का शुक्रवार 27 सितंबर 2024 को सोनीपत के राई में हरियाणा खेल विश्वविद्यालय में भव्य स्वागत किया गया। नीरज चोपड़ा फ्रैक्चर वाले बाएं हाथ पर प्लास्टर था। अधिकारियों ने उन्हें रिसीव किया, जबकि छात्र उनके स्वागत के लिए कतार में खड़े थे।
बातचीत के दौरान भारतीय स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने आगामी सत्र के लिए शत प्रतिशत फिट होने का वादा किया। उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य 2025 टोक्यो विश्व चैंपियनशिप में पोडियम पर जगह बनाना है।नीरज चोपड़ा सीजन के अंत में डॉक्टरों से सलाह लेने की बात कही थी ताकि यह तय किया जा सके कि समस्या को ठीक करने के लिए सर्जरी करवानी है या नहीं।
डायमंड लीग Final में दूसरे स्थान रहे थे नीरज चोपड़ा
ओलंपिक में दो बार के पदक विजेता नीरज ब्रसेल्स में डायमंड लीग के फाइनल में दूसरे स्थान रहे थे। ब्रसेल्स इवेंट के बाद नीरज ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था, ‘जैसे-जैसे 2024 सीजन समाप्त हो रहा है, मैं इस दौरान सीखी गई हर चीज पर नजर डाल रहा हूं। सुधार, असफलताएं, मानसिकता और बहुत कुछ। सोमवार को अभ्यास के दौरान मैं घायल हो गया। एक्स-रे से पता चला कि मेरे बाएं हाथ की चौथी मेटाकार्पल हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है। यह मेरे लिए एक और दर्दनाक चुनौती थी, लेकिन अपनी टीम की मदद से मैं ब्रसेल्स में हिस्सा लेने में सक्षम था।’
अभी से शुरू कर देंगे तैयारी: नीरज चोपड़ा
26 साल के इस खिलाड़ी ने हरियाणा खेल विश्वविद्यालय की ‘मिशन ओलंपिक 2036’ पर आयोजित एक सम्मेलन के मौके पर कहा, ‘मेरा सत्र अब खत्म हो गया है। अगले साल का सबसे बड़ा लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप है। हम इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर देंगे। ओलंपिक हमेशा हमारे दिमाग में रहता है, लेकिन उसके लिए हमारे पास चार साल हैं।’ विश्व चैंपियनशिप अगले साल 13 से 21 सितंबर तक आयोजित होने वाली है।
नीरज चोपड़ा ने कहा, ‘यह साल की आखिरी प्रतियोगिता थी। मैं सीज़न का अंत ट्रैक पर करना चाहता था। हालांकि, मैं उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, लेकिन मुझे लगता है कि यह ऐसा सीजन था जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा। अब मैं पूरी तरह फिट और तैयार होकर वापसी करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं।’ नीरज मौजूदा सत्र को पूराकर स्वदेश लौटे हैं। वह लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारत के पहले ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं।
पूरे सीजन मांसपेशियों की चोट से जूझते रहे नीरज चोपड़ा
इस सीजन नीरज चोपड़ा पूरे साल मांसपेशियों की चोट से जूझते रहे। इससे ओलंपिक और डायमंड फाइनल दोनों में उनका प्रदर्शन प्रभावित हुआ। डायमंड लीग फाइनल में उन्होंने टूटे हुए बाएं हाथ के साथ भी प्रतिस्पर्धा की थी। उन्होंने सीजन के अंत में डॉक्टर्स से सलाह लेने की बात कही थी ताकि यह तय किया जा सके कि चोट से उबरने के लिए सर्जरी की जरूरत होगी या नहीं। नीरज चोपड़ा ने फिटनेस के बारे में पूछे जाने पर चोट की चिंताओं को नजरअंदाज करते हुए कहा कि अपनी तकनीक में सुधार करने पर ध्यान दे रहे हैं।
टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने कहा, ‘मेरे लिए यह साल चोटों से भरा रहा है, लेकिन अब चोट ठीक है। मैं नये सत्र के लिए पूरी तरह से फिट हो जाऊंगा। तकनीकी मुद्दे भी हैं लेकिन हम उन पर काम करेंगे। मैं अपनी तकनीक में सुधार करने पर ध्यान दूंगा। मैं भारत में भी अभ्यास करना पसंद करता हूं लेकिन जब प्रतियोगिताएं शुरू होती हैं तब मेरे लिए विदेश में अभ्यास करना सही रहता है।’
भारतीय खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक में 6 पदक जीते लेकिन इसमें कोई स्वर्ण पदक नहीं था। इस बारे में पूछे जाने पर चोपड़ा ने कहा, ‘हमारे कई खिलाड़ी चौथे स्थान पर थे। (लेकिन) इस बार, हमने पैरालंपिक में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और कई पदक जीते। आने वाले समय में हमें ओलंपिक और पैरालंपिक दोनों में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है।’
नीरज चोपड़ा ने की खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात
नीरज चोपड़ा ने नई दिल्ली में खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की। मनसुख मंडाविया ने X पर लिखा, आज नई दिल्ली में हमारे ओलंपिक चैंपियन @Neeraj_chopra1 से मुलाकात की। उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भेजीं। नीरज चोपड़ा के साथ उनके चाचा भीम भी थे।