पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत अबतक सिर्फ 3 मेडल जीत पाया। तीनों मेडल शूटिंग में आए हैं। तीनों पदक ब्रॉन्ज हैं। अब 1.4 करोड़ लोगों की निगाहें गोल्डेन ब्वॉय नीरज चोपड़ा पर टिकी हैं। नीरज ने 2021 में टोक्यो में भालाफेंक स्पर्धा में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था। भारत को एक बार फिर उनसे गोल्ड की उम्मीद है।
हालांकि, नीरज के लिए चुनौती आसान नहीं होगी। पाकिस्तान के अरशद नदीम से उन्हें कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। भारत के एक अन्य भालाफेंक खिलाड़ी किशोर जेना भी रेस में होंगे। ऐसे में आइए जानते हैं नीरज चोपड़ा के इवेंट की लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग समेत पूरी जानकारी।
पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा का मुकाबला कब होगा?
पेरिस ओलंपिक में स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज 6 अगस्त को जेवलिन थ्रो इवेंट में हिस्सा लेंगे। क्वालिफिकेशन राउंड दोपहर 1:50 बजे ग्रुप ए से शुरू होगा। इसके बाद उसी दिन दोपहर 3:20 बजे ग्रुप बी शुरू होगा। अगर नीरज क्वालिफिकेशन राउंड से सफलतापूर्वक आगे बढ़ जाते हैं, तो वे फाइनल में हिस्सा लेंगे, जो 8 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 11:55 बजे शुरू होने वाला है।
पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के इवेंट का लाइव टेलीकास्ट कहां देख पाएंगे?
पेरिस ओलंपिक 2024 का भारत में स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर सीधा प्रसारण हो रहा है। स्पोर्ट्स18-1 और स्पोर्ट्स18-1 HD पेरिस ओलंपिक का अंग्रेजी में लाइव टेलीकास्ट कर रहे हैं। तमिल और तेलुगु भाषा में भी लाइव टेलीकास्ट उपलब्ध है। स्पोर्ट्स18-खेल और स्पोर्ट्स18-2 पर हिंदी में सीधा प्रसारण हो रहा है।
फ्री डिश वाले उपभोक्ता डीडी स्पोर्ट्स पर नीरज चोपड़ा के पेरिस ओलंपिक में क्वालिफिकेशन राउंड को मुफ्त में लाइव देख सकते हैं। इस फैंस को इन सभी चैनलों पर नीरज चोपड़ा को लाइव देखने का मौका मिलेगा।
पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?
पेरिस ओलंपिक 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में हो रही है। नीरज के इवेंट की भी लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर होगी।