भारत के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने हाल ही में लगातार दूसरी बार डायमंग लीग मीट जीती है। अब इस खिलाड़ी का ध्यान एशियन गेम्स पर हैं। चीन के हांग्जू में होने वाले एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा के अलावा पाकिस्तान के जैवलिन थ्रो खिलाड़ी अरशद नदीम भी हिस्सा लेंगे। अरशद को हाल ही में चोट लगी थी और नीरज उनके पूरी तरह फिट होने की उम्मीद कर रहे हैं।
एशियन गेम्स में होगा नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम का सामना
एशियाई खेलों में पाकिस्तान के अरशद नदीम से मुकाबले के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘मैं इसे भारत-पाकिस्तान के नजरिये से नहीं देखता। मेरा फोकस अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर रहता है। हालांकि कुछ भी हो लोग इसे भारत बनाम पाकिस्तान बना ही देते हैं। अरशद को हाल ही में चोट लगी थी। मैं उम्मीद करता हूं कि वह अब ठीक होंगे। ऐसा होता तो हमारे बीच में प्रतिस्पर्धा अच्छी रहेगी और हम एक दूसरे को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये प्रेरित कर सकेंगे ।’’
नीरज को नहीं है लिखने का शौक
नीरज से यहां उनकी बायोग्राफी को लेकर भी सवाल किया गया। ओलंपिक मेडलिस्ट ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं अच्छा नहीं लिखता हूं। बहुत पहले लिखा करता था, तब भी बस अपना वर्कआउट ही लिखता था। इस देश में अच्छा लिखने वाले काफी लोग हैं, अगर मुझे आगे कभी लगेगा कि मैंने कुछ ऐसा हासिल किया है कि लोग मुझसे प्रेरित हो सकें तब मैं इस बारे में सोचूंगा। अभी बस खेलना है और उसी पर ध्यान है। बाकी चीजें उसके बाद हैं’।
भारतीय एथलीट्स की कामयाबी से खुश हैं नीरज चोपड़ा
पिछले सप्ताह डायमंड लीग का लुसाने चरण जीतकर वापसी करने वाले भारतीय एथलेटिक्स के ‘पोस्टर ब्वॉय’ ने लुसाने से वर्चुअल बातचीत में कहा ,‘‘ मुझे यह देखकर अच्छा लगता है कि एथलेटिक्स को लोग समझने लगे हैं । एथलेटिक्स स्पर्धाओं को मीडिया में जगह मिल रही है । मैं चाहता हूं कि हर एथलीट की सफलता की कहानी लोगों तक पहुंचे ताकि दूसरों को प्रेरणा मिले और उनका आत्मविश्वास भी बढे ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ बचपन में जब मेरा नाम या तस्वीर अखबार में छपती थी तो मुझे बहुत खुशी होती थी । हर खिलाड़ी को होती है । भारतीय एथलेटिक्स का ग्राफ भी अब ऊपर की ओर बढता जा रहा है और हम विश्व के सर्वश्रेष्ठ एथलीटों के बीच खड़े होने का दम रखते हैं ।’’