Neeraj Chopra Injury: भारत के गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट नीरज चोपड़ा 4 जून से नेदरलैंड्स में शुरू होने वाले हेंगेलो में फैनी ब्लैंकर्स-कोएन गेम्स में हिस्सा नहीं लेंगे। स्टार खिलाड़ी ने चोटिल होने के कारण इन गेम्स से अपना नाम वापस लिया है। नीरज ने सोमवार को ट्वीट करके फैंस को इस बारे में जानकारी दी। इस स्टार खिलाड़ी ने हाल ही में दोहा में हुई डायमंड लीग मीट में कमाल का प्रदर्शन किया था।

नीरज ने ट्वीट करके दी जानकारी दी

नीरज ने ट्विटर पर लिखा, ‘इंजरी खेल का हिस्सा है लेकिन यह आसान नहीं है। मुझे हाल ही में ट्रेनिंग के दौरान मसल में स्ट्रेन आया है। मैंने और मेरी टीम ने फैसला किया है कि हम चोट को लेकर कोई जोखिम नहीं लेंगे। इसका मतलब है कि मैं हेंगलो में होने वाले एफबीके गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाऊंगा। मैं आयोजकों को टूर्नामेंट की सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मैं रिकवरी शुरू कर चुका हूं और जून तक ट्रैक पर वापसी करूंगा। आप सभी का समर्थन के लिए धन्यवाद।’

नीरज ने डायमंड लीग मीट में हासिल किया था पहला स्थान

नीरज चोपड़ा ने दोहा में आयोजित डायमंड लीग में पहला स्थान हासिल किया था। चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंका जो उनके करियर का चौथा बेहतरीन प्रदर्शन है और अंतिम समय तक सूची में टॉप पर रहे। चोपड़ा डायमंड लीग के मौजूदा विजेता है।

नीरज चोपड़ा बने नंबर वन

वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा पुरुषों की भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) इवेंट में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन थे। नीरज चोपड़ा के 1455 अंक हैं जो मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स से 22 अंक ज्यादा है और एंडरसन पीटर्स के इस वक्त 1433 अंक हैं। रैंकिंग में तीसरे नंबर पर जैकब वडलेज्च 1416 अंक के साथ मौजूद हैं।