राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को बंगलुरु से स्थानांतरित किया जा सकता है, क्योंकि बीसीसीआइ ने राज्य संघों को अपने संबंधित क्षेत्रों में उपयुक्त जमीन देखने को कहा है। एनसीए बोर्ड ने रविवार को बंगलुरु में बैठक की। बैठक में अन्य चीजों के अलावा इसे बड़े स्थान पर स्थानांतरित करने के लंबे समय से लंबित मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

एनसीए बोर्ड के अध्यक्ष निरंजन शाह ने सोमवार को कहा, ‘फैसला किया गया है कि सचिव (अजय शिर्के) सभी राज्य संघों को पत्र लिखेंगे। अगर उनमें से कोई राज्य सरकार से जरूरी स्वीकृति के साथ 30 से 40 एकड़ जमीन ले सकता है, तो एनसीए को वहां स्थानांतरित करने का अच्छा मौका है।’

बीसीसीआइ बंगलुरु में ही उपयुक्त जमीन की तलाश कर रहा था लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बोर्ड ने 2010 में कर्नाटक सरकार से 50 करोड़ रुपए में 49 एकड़ जमीन खरीदी थी। लेकिन इस खरीद के खिलाफ कई जनहित याचिका के बाद हाई कोर्ट ने 2013 में इस बिक्री को गैरकानूनी करार दिया। पिछले महीने बीसीसीआइ के संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा था कि बोर्ड ने काफी इंतजार कर लिया है। अगर 30 जून तक राज्य सरकार जमीन मुहैया नहीं कराती है तो एनसीए को बंगलुरु से बाहर स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

शाह ने कहा, ‘बीसीसीआइ लंबे समय से जमीन के लिए इंतजार कर रहा है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूदा ढांचा अकादमी की जरूरतों के लिए अपर्याप्त है। अगर जमीन नहीं मिली तो हमें कहीं और देखना होगा।’