टीम इंडिया को दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ-साथ तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज भी खेलनी है। इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कौन भारतीय तेज गेंदबाज सबसे प्रभावशाली साबित होगा इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर नयन मोंगिया ने बताया। कमाल की बात यह रही कि टेस्ट टीम में बुमराह, शमी, सिराज और मुकेश कुमार जैसे तेज गेंदबाज शामिल हैं, लेकिन उन्होंने इनमें से किसी का भी नाम नहीं लिया।

प्रसिद्ध कृष्णा साउथ अफ्रीकी विकेट पर होंगे सफल

भारत को साउथ अफ्रीका में वनडे और टी20 सीरीज के बाद दो टेस्ट मैच खेलने हैं और पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले नयन मोंगिटा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि प्रसिद्ध कृष्णा लंबे प्रारूप के गेंदबाज हैं और साउथ अफ्रीकी विकेटों पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। हालांकि कृष्णा पिछले कुछ समय से भारत के लिए सफेद गेंद वाले क्रिकेट में संघर्ष कर रहे हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 4 ओवर में 68 रन लुटाए थे।

नयन मोंगिया ने आगे कहा कि मैं प्रसिद्ध कृष्णा के लिए काफी खुश हूं और वह लंबे प्रारूप के गेंदबाज हैं। उनके पास जिस तरह की गति है और उन्हें जिस तरह से उछाल मिलती है उससे वह साउथ अफ्रीकी विकेट पर भारत के लिए उत्कृष्ट गेंदबाज हो सकते हैं। मैं प्रसिद्ध कृष्णा का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में वह शानदार हैं। यह काफी अच्छा है कि कृष्णा को एक मौका दिया गया है और उन्हें बुमराह, शमी और सिराज के नेतृत्व मे तैयार किया जा सकता है। अगर उन्हें खेलने का मौका मिलता है तो उन्हें इसे गंवाना नहीं चाहिए क्योंकि इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिलेगा। आपको साउथ अफ्रीका की धरती पर उसी टीम के खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका मिलेगा और गेंदबाजी के लिए इससे बेहतर विकेट नहीं मिलेगा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।