क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के साथ सबके सामने फ्लर्ट किया था। जैकलीन फर्नांडीज अभिनेता वरुण धवन और जॉन अब्राहम के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंची थीं। जैकलीन से इस तरह फ्लर्ट करने पर शो के होस्ट कॉमेडियन कपिल शर्मा का रिएक्शन देखने लायक था। जैकलीन, वरुण और जॉन ने शो के दौरान अपनी फिल्म ढिशुम का प्रमोशन भी किया।
जैकलीन फर्नांडीज को शो के सेट पर कपिल शर्मा खुद लेकर पहुंचे। वरुण और जॉन पहले से ही सेट पर मौजूद थे। दोनों कपिल पर गुस्सा करने लगे। इस पर नवजोत सिंह सिद्धू ने जैकलीन की ओर देखते हुए कहा, ‘गुलाब अच्छा है, सागर अच्छा है या जाम अच्छा है? आपकी आंखों के लिए कौन सा नाम अच्छा है? यहां दोनों हीरो भटक रहे हैं आपकी तलाश में और तू हीरोइन को ले आया यार कपिल तेरा काम अच्छा है।’ इस पर कपिल ने बात का रुख दूसरी ओर मोड़ते हुए सभी गेस्ट से बैठने के लिए कहा। इसके बाद वरुण धवन ने कहा, ‘वैसे जब सिद्धू पाजी शेर मार रहे थे जैकलीन बहुत खुशी से नहाए जा रही थी।’
इस पर कपिल ने बीच में टोकते हुए कहा, ‘जैकलीन आपको बता है कि सिद्धू पाजी ने आपको क्या कहा?’ जैकलीन कुछ जवाब नहीं दे पाईं। बता दें कि जैकलीन मूल रूप से श्रीलंका की हैं। उनकी हिंदी काफी कमजोर है। उलटा वह वरुण धवन से ही पूछने लगीं कि बताओ क्या कहा था सिद्धू पाजी ने मुझे। वरुण ने कहा, ‘आपको शेर कहा।’ जैकलीन ने आश्चर्य से पूछा, ’शेर?’
इस पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘मैंने आपको जालंधर, पटियाला नहीं कहा मोहतरमा।’ सिद्धू इतना ही कह पाए थे कि वरुण धवन ने उनकी ओर इशारा करते हुए जैकलीन से कहा, ‘आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये शादी-शुदा हैं।’ इस पर जैकलीन ने कहा, ‘नहीं।’ नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कहा, ‘नहीं मैं शादी-शुदा नहीं हूं।’ वरुण ने कहा, ‘आप शादी-शुदा हैं।’ सिद्धू ने फिर कहा, ‘नहीं मैं शादी-शुदा नहीं हूं।’ यह सुनकर जैकलीन, वरुण, जॉन अब्राहम सब हंसने लगे, लेकिन सिद्धू कहे जा रहे थे कि नहीं मैं शादी-शुदा नहीं हूं।
इस पर कपिल शर्मा ने कहा, ‘तीन हफ्ते पहले यहां जो खुद को मिसेज सिद्धू कह रही थीं, तो फिर वह कौन थीं?’ यह सुनकर शो में मौजूद ऑडियंस भी हंसने लगी। सिद्धू ने ऑडियंस की ओर शांत रहने का इशारा करते हुए कहा, ‘वह मेरी कजिन वाइफ थी।’ सिद्धू का इतना कहना था कि वरुण धवन, जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडीज और ऑडियंस जोर-जोर से हंसने लगी। कपिल शर्मा ने कहा, ‘बिगड़ जाते हैं बड़े-बड़े हुस्न को देखकर।’