प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 के घरेलू चरण में तमिल थलाइवाज की हार का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। तेलुगू टाइटंस के खिलाफ उसने मंगलवार को घर में लगातार चौथी हार झेली। टाइटंस ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में थलाइवाज को 58-37 से मात दी। यह थलाइवाज की लगातार चौथी हार है। इससे पहले, पुणेरी पल्टन, जयपुर पिंक पैंथर्स और यू-मुम्बा ने उसे मात दी थी।

मैच हाई स्कोरिंग रहा जिसमें टाइटंस ने अपना दबादबा दिखाया। टाइंटस के लिए राहुल चौधरी ने 16 अंक लिए। वहीं मेजबान टीम के लए कप्तान अजय ठाकुर ने 20 अंक जुटाए। शुरुआती मिनटों में जरूर थलाइवाज ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन जब एक बार टाइटंस ने बढ़त लेना शुरू की तो वह दबाव में बिखर गई। पांचवें मिनट तक टाइटंस की टीम 6-5 से आगे थी, लेकिन निलेश सालुंके की शानदार रेड के दम पर उसने अगले ही पल में 9-5 की बढ़त ले ली थी। इस बढ़त को उसने नौवें मिनट तक ही 16-8 कर लिया और फिर बेहतरीन खेल दिखाते हुए दूसरे हाफ में 32-15 के स्कोर के साथ गई।

दूसरे हाफ में थलाइवाज ने कोशिश तो कि और लगातार अंक भी हासिल किए, लेकिन वह थलाइवाज को अंक लेने से नहीं रोक पाई। टाइटंस ने इस हाफ में अपने खाते में 36 अंक जोड़े तो वहीं मेजबान टीम 22 अंक ही जोड़ पाने में सफल रही।

यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, Tamil Thalaivas vs Telugu Titans :

[show_kabbadi_matchcenter matchid=”392″]

तेलुगु टाइटंस ने 58-37 से मैच जीता।

-राहुल चौधरी को विपक्षी टीम के डिफेंस ने दबोचा। तमिल 31, तेलुगु 46

-अजय ठाकुर की सफल रेड। तमिल 21, तेलुगु 45

-डोंग ज्योंग ली को टैकल की कोशिशि में सोमवीर चौथी बार आउट। तमिल 25, तेलुगु 44

-डू ऑर डाई रेड में मोहसेन ने 1 प्वाइंट लिया। तमिल 20, तेलुगु 41

-अंपायर ने टाइम आउट लिया।

-मैच खत्म होने में 12 मिनट बाकी। तेलुगु 40, तमिल 19

-के प्रपंजन आउट। तेलुगु के लिए नौवां टैकल प्वाइंट। तमिल 17, तेलुगु 39

-सुरजीत महाराना रेड में नाकाम। तमिल 15, तेलुगु 31

-दूसरा हाफ शुरू।

-पहले हाफ तक तेलुगु ने 30-15 से लीड बनाई।

तमिल थलाइवाज 15वें मिनट दूसरी बार ऑलआउट। तेलुगु 25, तमिल 11

-अजय ठाकुर टैकल। तमिल 8, तेलुगु 16

-के. प्रपंजन ने तमिल के लिए पहला प्वाइंट लिया।

-नीलेश सालुंके रेड में सफल। तमिल 0, तेलुगु 3

-राहुल चौधरी ने तेलुगु टाइटंस को पहला अंक दिलाया।

तेलुगु टाइटंस ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।

-तमिल थलाइवाज के लिए के. प्रपंजन जबरदस्त फॉर्म में हैं।

-मैच 20 मिनट में शुरू होने जा रहा है।

तेलुगु टाइटंस :

रेडर – अथुल एमएस, मोहसेन जाफरी, मुनीश, नीलेश सालुंके, विकास, विकास कुमार, विक्रांत, विनोथ कुमार

डिफेंडर – अमित सिंह चिल्लर, फरहद रहीमी, रोहित राणा, सोमबीर, विनोद कुमार

ऑलराउंडर – राकेश कुमार, विशाल भारद्वाज, राहुल चौधरी

तमिल थलाइवाज :

रेडर – भवानी राजपूत, डोंग ज्योन ली, के. प्रांपजन, एम थिवाकरण, सारंग अरुण देशमुख, सोमबीर, विनीत शर्मा, वालिद अल हसन

डिफेंडर – अमित हुड्डा, अनिल कुमार, अनिल कुमार, सी अरुण, दर्शन जे, मुगीलन, राजेश, संकेत चवन, टी प्रभाकरण, विजय कुमार, विजिन थांगादुरई

ऑलराउंडर्स – अनंथकुमार, चेन सिक पार्क, प्रथाप, सुजीत महाराणा