वर्ल्ड कप का फीवर खत्म होते ही अब क्रिकेट की दुनिया में शादियों का मौसम आ गया है। कई खिलाड़ी अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं। चाहे वह पाकिस्तान के इमाम उल हक हों, भारत के मुकेश कुमार या फिर ऑस्ट्रेलिया के क्रिस ग्रीन। इन सभी ने फैंस के अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की खुशखबरी भी शेयर की है।

नवदीप सैनी हुए ‘बोल्ड’

भारत के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने 23 नवंबर को लंबे समय से गर्लफ्रेंड रही स्वाति से शादी की। सिख रस्मों रिवाजों से हुई शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए नवदीप ने लिखा, ‘तुम्हारे साथ हर दिन प्यार का दिन है। आज हमने हमेशा साथ साथ रहने का फैसला किया है। अपने इस खास दिन पर आपकी दुआ चाहते हैं।’

सीरीज के बीच में की मुकेश कुमार ने शादी

भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने भी 28 नवंबर को शादी की। उन्होंने दिव्या सिंह के साथ सात फेरे लिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बीच मुकेश कुमार को शादी के लिए ब्रेक दिया गया था। शादी करते ही वह टीम के साथ फिर जुड़ गए थे।

क्रिस ग्रीन को शादी के बाद मिला डेब्यू का मौका

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर क्रिस ग्रीन ने 24 नवंबर को अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड बेल्स वैग्सचल के साथ क्रिश्चियन शादी की। यह शादी सिडनी के क्रिनकलवुड वाइनयार्ड में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 डेब्यू करने का मौका मिला। बेला उनके लिए लकी साबित हुईं।

गेराल्ड ने शेयर की शादी की तस्वीरें

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज गेराल्ड ने लंबे समय से गर्लफ्रेंड रही हाना से शादी की। उन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। फैंस ने इस जोड़े को नई शुरुआत की बहुत बधाई दी है।

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने 25 नवंबर को निकाह किया। उनकी पत्नी अनमोल महमूद नॉर्वे में रह रही थीं। इमाम उल हक और उनकी दूर के रिश्तेदार हैं। पाकिस्तानी खिलाड़ी की शादी उनके साथी क्रिकेटर्स भी शामिल हुए थे।