उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में नेशनल लेवल (राष्ट्रीय स्तर) की एक बैडमिंटन खिलाड़ी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपियों ने खिलाड़ी के घर पर हमला बोल दिया। पीड़िता के भाई के साथ मारपीट की। पीड़िता ने इलाके के दरोगा पर मुकदमा दर्ज नहीं करने और आरोपियों का साथ देने का आरोप लगाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बबलू कुमार ने मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।
पीड़ित बैडमिंटन खिलाड़ी के मुताबिक वह मंगलवार सुबह 9:30 बजे के आसपास अपनी झोपड़ी में सो रही थी। तभी बस्ती का रहने वाले एक युवक उससे छेड़छाड़ करने लगा। युवक ने उसे दबोचने की कोशिश की तो पीड़िता ने युवक के चेहरे पर लात मार दी और शोर मचाया। शोर सुनकर छोटे भाई आ गए, उन्होंने अपनी बहन को बचाया। यह देखकर आरोपी के भाई और भतीजे आ गए। उन्होंने घर में घुसकर भाइयों पर हमला बोल दिया। भाइयों को गंभीर चोट आईं हैं। एक भाई के सिर में गंभीर चोट आई है। पीड़िता ने घटना की वीडियो भी बनाई है।
पीड़िता तीन साल से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है। वह तीन पदक भी जीत चुकी है। वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुकी है। पीड़िता का आरोप है कि वह शिकायत लेकर थाने गई थी। मगर, वहां पर कुछ लोग पुलिस के सामने ही उसे धमकाने लगे। कहा कि मुकदमा लड़ोगी तो जिंदगी खराब हो जाएगी। यदि राजीनामा नहीं किया तो जिंदगी बर्बाद कर देंगे। राजीनामा कर लो।
चौकी प्रभारी ने भी उन लोगों की हां में हां मिलाते हुए धमकाना शुरू कर दिया। यह भी कहा कि एफआईआर दर्ज कराओगे तो दोनों पक्षों को जेल भेजा जाएगा। इसके बाद जबर्दस्ती राजीनामा करा दिया। घर आने पर आरोपियों ने फिर धमकी दी। उसे परिवार समेत बस्ती छोड़कर कहीं और जाने को कहा। इससे पीड़िता दहशत में आ गई।
उसने परिचितों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद रात नौ बजे परिचितों के साथ एसएसपी कैंप कार्यालय पहुंची। एसएसपी बबलू कुमार ने कहा, ‘पीड़िता का तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए है। आरोपियों से राजीनामा कराने के मामले की जांच कराई जाएगी।’


