भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर माने जाने वाले हार्दिक पांड्या इन दिनों चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली घरेलू सीरीज में भी पांड्या टीम का हिस्सा नहीं है। पांड्या भले ही क्रिकेट से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर अपने कारनामों के कारण वह अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। पांड्या मौजूदा समय में अपने परिवार और दोस्तों के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। क्रिकेट के अलावा पांड्या का एक और टैलेंट फैंस के सामने आया है। दरअसल, हार्दिक पांड्या फोटोग्राफी भी बहुत अच्छा कर लेते हैं। इस बात की पुष्टि सर्बियन एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टानोविच ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए की है।

नताशा में नाइट पार्टी की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस तस्वीर पर हार्दिक पांड्या ने woohoo का कमेंट किया। जिसके बाद इस खूबसूरत तस्वीर को खींचने के लिए नताशा ने पांड्या को धन्यवाद दिया। उन्होंने पांड्या को श्रेय देते हुए कहा कि अच्छी फोटोग्राफी है। पांड्या और मॉडल नताशा स्टानोविच के बीच अफेयर की खबरों ने पिछले दिनों काफी जोर पकड़ा था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं दोनों की तस्वीरों ने फैंस के मन में कई तरह के सवाल भी पैदा किए थे।

 

View this post on Instagram

 

#aboutlastnight

A post shared by Nataša Stanković (@natasastankovic__) on

कुछ दिन पहले पांड्या ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें रेड कलर के स्वेट शर्ट में वह अपनी नई Lamborghini Huracan EVO कार में बैठे थे। इस कार में उनके साथ नताशा स्टानोविच भी मौजूद थी, जिसके बाद इन दोनों की अफेयर की खबरें सामने आने लगी। नताशा से पहले भी पांड्या का एली अवराम, ईशा गुप्ता, उर्वशी रौतेला जैसी तमाम एक्ट्रेसेज के साथ नाम जुड़ चुका है।

 

View this post on Instagram

 

Happy Holidays

A post shared by Nataša Stanković (@natasastankovic__) on