भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग हो चुके हैं। हार्दिक अब पूरी तरह क्रिकेट में रमें नजर आ रहे हैं वहीं नताशा स्टेनकोविक भी एक्टिंग की दुनिया में लौट गई हैं। बीते चार साल से नताशा एक्टिंग करती नहीं दिखी लेकिन अब सिंगल होने के बाद वह फिर से काम पर लौट आई हैं।

नताशा स्टेनकोविक का म्यूजिक वीडियो

नताशा स्टेनकोविक का म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है। यह वीडियो पंजाबी सिंगर प्रीतिंदर का है। नताशा लंबे समय बाद किसी म्यूजिक वीडियो में दिखाई दिए हैं। वीडियो में नताशा का ग्लैमरस अंदाज नजर आ रहा है। साथ ही उन्होंने अपनी डांसिग स्किल भी दिखाई हैं। नताशा ने सोशल मीडिया पर अपने म्यूजिक वीडियो का पोस्ट भी शेयर किया। हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या ने इस पोस्ट पर दिल का इमोजी शेयर किया।

नताशा लंबे समय बाद कर रही है एक्टिंग

नताशा हार्दिक के साथ आने से पहले म्यूजिक वीडियो और रिएलिटी शो में नजर आती थीं। वह साथ ही मॉडलिंग भी करती थीं। हालांकि शादी के बाद नताशा न तो किसी शो में दिखीं न ही उन्होंन कोई एक्टिंग शो या म्यूजिक वीडियो किया। उन्होंने इंस्ट्राग्राम पर जरूर इंफ्लूएंसर बनकर काम किया। साथ ही अपना यूट्यूब चैनल भी खोला। हालांकि उन्होंने एक्टिंग नहीं की।

नताशा स्टेनकोविक का वायरल गाना

नताशा स्टेनकोविक बादशाह के साथ ‘डीजे वाले बाबू’ गाने से वायरल हुई थीं। यह उनका सबसे हिट गाना था। नताशा ने इसके बाद अपने एक्स बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ रिएलिटी शो नच बलिए में हिस्सा लिया था। इसके बाद हार्दिक के साथ नजर आने लगी।

साल 2019 के आखिर में हार्दिक ने नताशा के साथ तस्वीर शेयर करके अपने रिश्ते को आधिकारिक कर दिया। वहीं एक जनवरी को क्रूज पर नताशा को शादी के लिए प्रपोज किया। दोनों ने कोरोना के दौरान शादी की। अगस्त 2020 मे यह कपल माता-पिता बना जब नताशा ने बेटे अगसत्य को जन्म दिया।