एशियन गेम्स 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों और एथलीट्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया है। मंगलवार को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मेडल शूरवीरों को बधाई दी और पेरिस ओलंपिक के लिए दम लगाकर तैयारी करने को कहा। पीएम ने कहा कि जो खिलाड़ी एशियन गेम्स में मेडल नहीं जीत पाए, उन्हें निराश नहीं होना है और पेरिस ओलंपिक के लिए दम लगाकर मेहनत करनी है।

पीएम ने ड्रग्स फ्री इंडिया के लिए मांगी एथलीट्स से मदद

पीएम मोदी ने इस दौरान एथलीट्स से ‘ड्रग फ्री इंडिया’ में सहायता करने की मदद मांगी। पीएम मोदी ने कहा कि देश इस वक्त ड्रग के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है और आप सभी ड्रग्स के दुष्प्रभाव के बारे में बहुत अच्छे से जानते हैं, अनजाने में हुई डोपिंग की वजह से कई खिलाड़ियों के करियर तबाह हुए हैं, मैं आपके जरिए युवाओं को सतर्क करना चाहता हूं कि आप उन्हें इसके दुष्प्रभावों के बारे में बताईए। पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी इस अभियान में बहुत बड़ा रोल अदा कर सकते हैं, क्योंकि आप शारीरिक शक्ति के साथ-साथ मानसिक शक्ति के भी धनी हैं।

नारी शक्ति को लेकर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान एशियन गेम्स में ‘नारी शक्ति’ को भी सलाम किया। पीएम मोदी ने कहा, “मुझे गर्व है कि हमारी ‘नारी शक्ति’ ने एशियाई खेलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। यह भारत की बेटियों के सामर्थ्य के बारे में बताता है।” उन्होंने खिलाड़ियों से कहा, “100 पार की मेडल टैली के लिए आपने दिन-रात एक कर दिया। एशियन गेम्स में आप सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से पूरा देश गौरव का अनुभव कर रहा है।”

कोच और ट्रेनर का भी पीएम ने जताया आभार

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय एथलीट्स के साथ-साथ उनकों तैयार करने कोच और सपोर्ट स्टाफ का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं देश की ओर से सभी खिलाड़ियों के कोच और ट्रेनर्स को भी धन्यवाद देता हूं। आप सभी ने आने वाली पीढ़ियों के एथलीटों के लिए रास्ता तैयार किया है। एशियाई खेलों में प्रदर्शन से ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा।