Naomi Osaka, Serena Williams: जापान की नाओमी ओसाका फिर से डब्ल्यूटीए (वुमन्स टेनिस एसोसिएशन) रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गईं हैं। वहीं, पहले नंबर पर मौजूदा ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को दो स्थान का नुकसान हुआ है। अब वे तीसरे नंबर पर हैं। एटीपी (एसोसिएट ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स) में सर्बिया के नोवाक जोकोविच टॉप पर बने हुए हैं। पुरुषों की वर्ल्ड रैंकिंग में शुरुआती 4 खिलाड़ियों (नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल, रोजर फेडरर और डोमिनिक थिएम) की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

महिला रैंकिंग में अब दूसरे नंबर पर चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिसकोवा पहुंच गईं हैं। उनके 6230 अंक हैं। ओसाका के अब 6521 अंक हैं। एश्ली बार्टी 6256 अंक के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गईं हैं। पूर्व नंबर वन खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप चौथे नंबर पर बरकरार हैं। पावर मॉम के नाम से जाने जानी वाली अमेरिका की सेरेना विलियम्स को भी दो स्थान का फायदा हुआ है। वे अब 10वें की जगह 8वें नंबर पर हैं। सेरेना ने 3995 पॉइंट हैं।

37 साल की सेरेना ने इस साल सिंगल्स में 19 में से 15 मैच जीते हैं, जबकि 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। सेरेना ने इस साल डबल्स में कोई भी मुकाबला नहीं खेला है। डबल्स में वे अपनी बहन वीनस विलियम्स के साथ जोड़ी बनाती हैं। कनाडा की नई टेनिस सनसनी बिनाका एंड्रीसक्यू 13 स्थान की छलांग के साथ 14वें नंबर पर पहुंच गईं हैं। बिनाका मॉडर्न रोजर्स कप जीतने वाली कनाडा की पहली महिला टेनिस खिलाड़ी हैं।

[bc_video video_id=”6069022742001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

पुरुष रैंकिंग में जोकोविच के 11415 अंक हैं। दूसरे नंबर पर मौजूदा नडाल के उनके बीच काफी अंतर है। नडाल के 7945 पॉइंट ही हैं। तीसरे नंबर पर रोजर फेडरर हैं। उनके 6950 अंक हैं। जापान के केई निशिकोरी को भी एक स्थान का फायदा हुआ है। अब वे टॉप-5 में पहुंच गए हैं। वहीं जर्मनी के स्टीफानोस सितिसिपास को दो स्थान का नुकसान हुआ है। वे 7वें नंबर पर खिसक गए हैं। रूस के डेनिल मेदवेदेव और उनके हमवतन कारेन खाचनोव को भी एक-एक स्थान का फायदा हुआ।

महिला टेनिस रैंकिंग

खिलाड़ीदेशअंक
नाओमी ओसाकाजापान6521
कैरोलिन प्लिसकोवाचेक गणराज्य6230
एश्ले बार्टीऑस्ट्रेलिया6256
सिमोना हालेपरोमानिया4743
पेट्रो क्वितोवाचेक गणराज्य4535
किकी बर्टन्सनीदरलैंड4400
एलिना स्वितोलिनायूक्रेन4492
सेरेना विलियम्सअमेरिका3995
अर्यना सबालेनकाबेलारूस3320
एनसतासिजा सेवस्तोवालताविया3,200

पुरुष टेनिस रैंकिंग

खिलाड़ीदेशअंक
नोवाक जोकोविचसर्बिया11415
राफेल नडालस्पेन7945
रोजर फेडररस्विटजरलैंड6950
डोमिनिक थिएमऑस्ट्रिया5015
एलेक्जेंडर ज्वरेवजर्मनी4005
केई निशिकोरीजापान4005
स्टीफानोस सितिसिपासजर्मनी3455
डेनिल मेदवेदेवरूस3205
कारेन खाचनोवरूस2810
फाबियो फोगनिनीइटली2555