ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मेजबान टीम ने निर्धारिकत 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 242 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। भारत ने इस सीरीज में अब तक खेले गए चार मैचों में से तीन में जीत हासिल कर आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर रखी है। इस मैच के लिए आस्ट्रेलिया की अंतिम एकादश में केवल एक बदलाव हुआ है। केन रिचर्डसन बीमार हैं और इस कारण उनके स्थान पर टीम में जेम्स फॉकनर को शामिल किया गया है।

भारत की टीम में इस मैच के लिए तीन बदलाव हुए हैं। अंतिम एकादश में उमेश यादव, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल के स्थान पर भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को जगह मिली है।

मैच दोपहर 1 बजे से Star Sports 1,  Star Sports 3, Star Sports 1 HD, Star Sports 3 HD और दूरदर्शन पर देखा जा सकता है।

वीसीए स्टेडियम की पिच भले ही पिछले दो साल से भले ही सर्वश्रेष्ठ पिचों में शुमार नहीं होती रही हो लेकिन क्यूरेटर प्रवीण हिंगणिकर का कहना है कि नई पिच पर रोमांचक क्रिकेट की सौगात देखने को मिलेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां आखिरी वनडे चार साल पहले खेला गया था जिसमें मेजबान टीम ने 350 रन के लक्ष्य का पीछा किया था। पहले इस पिच पर काफी रन बनते थे लेकिन बाद में यह धीमी होती चली गई।

दो साल पहले आईसीसी ने इस पिच को खराब रेंटिंग दी थी जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीन दिन के भीतर हरा दिया था। पिछले साल टी20 विश्व कप में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां 79 रन पर आउट हो गई थी। पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच यहां आठ महीने पहले खेला गया था लेकिन इसमें भी काफी रन नहीं बने।

हिंगणिकर ने कहा ,‘‘ वह सब अतीत की बात है। हम अपनी खोई लय हासिल कर लेंगे। उछाल ज्यादा नहीं होगा लेकिन गेंदबाजों को उछाल मिलेगा। यह अच्छी पिच होगी और दर्शकों को अच्छी क्रिकेट देखने को मिलेगी। इस पर पहले से ज्यादा रन बनेंगे।’’

उन्होंने कहा कि पिच को लेकर पिछली आलोचना को देखते हुए उन पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं था। उन्होंने कहा ,‘‘ यह अच्छा मैदान था और पिच भी 2015 तक उम्दा थी लेकिन उसके बाद से खराब होती चली गई। हमने मार्च में पिच बदल दी है और इस बार इसका मिजाज अलग होगा। हमने इसकी मिट्टी पूरी तरह से बदल दी है। अब इस पर अच्छी स्थानीय मिट्टी है।’’

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव।

आस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एरॉन फिंच, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन कल्टर-नाइल, जेम्स फॉकनर और एडम जाम्पा।