स्पॉट फिक्सिंग की वजह से लाइफटाइम बैन झेल रहे पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने अचानक पूरे परिवार के साथ भारत आकर सबको चौंका दिया है। उनके अचानक भारत आने से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह पाकिस्तान छोड़कर भारत में बसने वाले हैं। हालांकि, कनेरिया के भाई विक्की ने ऐसी बातों को अफवाह बताते हुए कहा है कि कनेरिया भारत में किसी धार्मिक काम से आए हैं।
कनेरिया ने अपनी पत्नी, बच्चे और मां के साथ रविवार (29 मई) को भारत की फ्लाइट पकड़ी थी। वह इस वक्त कोच्ची में रह रहे हैं। कनेरिया ने भी एक भारतीय चैनल से बातचीत के दौरान कहा था कि वह अपने धार्मिक काम से यहां आए हैं और लगभग 10 दिन भारत में ही रहेंगे।
उनके भारत में शरणार्थी बनने की अफवाह उन्हीं के एक बयान की वजह से जोरों पर है। इसमें कनेरिया ने कहा था कि हिंदू होने की वजह से उनके साथ पाकिस्तान में भेदभाव होता है। उन्होंने अपने ऊपर लगे बैन के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भी पत्र लिखा था जिसपर कोई सुनवाई नहीं हुई थी।
पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच खेल चुके कनेरिया पर 2012 में बैन लगा था। इसके बाद कनेरिया ने दो बार बैन हटाने के लिए अर्जी डाली, जिन्हें खारिज कर दिया गया।
