धावक दुती चंद ने जब से खुद के समलैंगिक होने की बात सार्वजनिक की है। विवादों का दौर खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। दुती चंद ने अपनी बड़ी बहन सरस्वती पर धमकी देने और पैसे मांगने का आरोप लगाया है। दुती का कहना है कि उनकी बहन उनको धमका रही हैं और वह हमारे परिवार के बीच परेशानियां बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। वह लोगों से कह रहीं हैं कि मैंने अपने माता पिता से बातचीत बंद कर दी है और मैं उन लोगों को नजरअंदाज कर रही हूं। दुती का कहना है कि उनकी बड़ी बहन उनसे लाखों रुपए मांग रही हैं। दुती का कहना है कि अगर उसकी बड़ी बहन इस रिश्ते तो बचाना चाहती है तो मुझसे बात करना चाहती है तो बात करे, उन्होनें ही यह बात बढ़ाई है।
वहीं, दुती चंद की बहन का कहना है कि वह उसके समलैंगिक रिश्ते के खिलाफ नहीं हैं , दुती वयस्क है, यह उसकी पसंद है कि वह किसके साथ रहना चाहती है। वह एक साधारण लड़की है। दुती से 10 साल बड़ी उनकी बहन का कहना है कि वह बस उसे उन लोगों के खिलाफ आगाह करना चाहती है जो उसकी दौलत और शोहरत को हड़पना चाहते हैं। मैं उस जितने अच्छे से जानती हूं उतने अच्छे से कोई नहीं जानता है। वह दिल की काफी अच्छी है। उसे विश्व चैंपियनशिप पर पूरा ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
धमकी देने के आरोपों को लेकर सरस्वती का कहना है कि वह इन आरोपों पर कुछ नहीं कहना चाहती हैं। दुती का जो मन करे वो कह सकती है पर मैं इस आरोप पर कुछ नहीं कह सकती हूं।सरस्वती का कहना है कि वह उसका भला चाहती हैं। मैंने ही खुद उसे धावक बनाने की शुरुआत की थी क्योंकि मैं खुद एथलीट रही हूं। वह जब सात साल की थी तो उसे मैं पुलिस ट्रेनिंग ग्राउंड ले जाती थी। मैं उसे जिला स्तर और राज्य स्तर के आयोजनों में भी लेकर जाती थी।
Sprinter Dutee Chand who has come out about her same-sex relationship, in Bhubaneswar: My own sister is black mailing me, she asked me for Rs 25 lakh. She had once beaten me, I’d reported to the police. Since she was blackmailing me, I was forced to come out about my relationship pic.twitter.com/ueioaOtDHJ
— ANI (@ANI) May 21, 2019
बता दें कि दुती चंद चाका गोपालपुर गांव की रहने वाली हैं और उनके माता-पिता जाजपुर जिले में बुनकर हैं। चंद ने साल 2018 के एशियन गेम्स में दो सिल्वर मेडल जीता था।रविवार को ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत के दौरान उन्होंने खुद के समलैंगिक होने का खुलासा किया था। दुती का कहना है कि सबको अपना साथी चुनने का अधिकार होना चाहिए । फिलहाल में अपना पूरा ध्यान विश्व चैंपियनशिप पर लगा रहीं हूं। लेकिन भविष्य में मैं उसके साथ(अपने साथी) के साथ सेटल होने का मन बना लिया है।