भारतीय टीम भले ही इस समय ब्रेक पर है लेकिन घरेलू और टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी अलग-अलग जगहों पर प्रतिभा दिखा रहे हैं। टीम इंडिया के बाद अंडर 19 टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका में है जहां वह मेजबान और अफगानिस्तान के साथ ट्राइसीरीज खेल रहा है। यहां युवा खिलाड़ी मुशीर खान ने अपनी गेंदबाजी से धाक जमाई।

मुशीर खान का 5 विकेट हॉल

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 256 रन बनाए। टीम का यह स्कोर और भी ज्यादा हो सकता था लेकिन मुशीर खान ने ऐसा होने नहीं दिया। इस खिलाड़ी ने अपने 10 ओवर के स्पैल में 38 रन देकर पांच विकेट लिए। मुशीर ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले स्टीव स्टॉक को भी आउट किया। भारत ने यह लक्ष्य 8 गेंद पहले ही हासिल किया और मैच छह विकेट से अपने नाम दिया।

सरफराज खान के भाई हैं मुशीर खान

मुशीर खान अपने परिवार के इकलौते क्रिकेटर नहीं है। वह मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान के छोटे भाई है। सरफराज घरेलू क्रिकेट में बड़ा नाम है और साथ ही आईपीएल में भी वह बड़ा नाम रहे हैं। सरफराज ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया है। अब मुशीर भी बड़े भाई की राह पर हैं। यह खिलाड़ी मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में भी डेब्यू कर सकता है और अब उनकी नजर देश को वर्ल्ड कप जिताने पर है।

मुशीर खान अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं

मुशीर खान अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा हैं। वह एशिया कप में भी टीम का हिस्सा थे हालांकि यह टीम सेमीफाइनल मुकाबला हार गई। वह टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं और लेफ्ट आर्म स्पिन भी हैं। उन्होंने तीन फर्स्ट क्लास मैचों की पांच पारियों में 96 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले साल की शुरुआत में असम के खिलाफ चौथी पारी में 11 रन देकर 2 विकेट लिए थे।