भारत-बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पारी और 130 रनों से शानदार जीत हासिल करके 1-0 से बढ़त बना ली है। अब दोनों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट खेला जाना है। इसको लेकर दोनों टीमें अभी इंदौर में ही अभ्यास कर रही हैं। हालांकि, उससे पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बांग्लादेशी खिलाड़ी रहीम का जमकर मजाक बनाया जा रहा है।

दरअसल, जब पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान इंदौर के फैंस ने उन्हें एक नारे के जरिए ट्रोल करने की कोशिश की। फैंस चिल्ला रहे थे कि दो रुपये की पेप्सी रहीम भाई सेक्सी। ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है।

 

बता दें कि पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की तरफ से केवल रहीम का ही बल्ला चला था जिन्होंने पहली पारी में 43 तो दूसरी में 64 रन बनाए थे। इसके अलावा कोई भी मेहमान बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका। टी-20 सीरीज में 2-1 से मिली जीत के बाद अब भारतीय टीम की नजर कोलकाता के टेस्ट को जीतकर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्विप करने की होगी। ऐसे में देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें पहली बार गुलाबी गेंद से किस तरह का खेल दिखाती हैं।