बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने इतिहास रच दिया। इस मुकाबले के तीसरे दिन इस बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाया जिसकी बदौलत पहली पारी में बांग्लादेश ने 6 विकेट पर 560 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। अपनी इस पारी में मुशफिकुर रहीम ने 318 गेंद की नाबाद पारी में 28 चौके की मदद से 203 रन बनाये जिससे बांग्लादेश को पहली पारी में 295 रन की बड़ी बढ़त मिली।

इस पारी के चलते मुशफिकुर इसके बांग्लादेश के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। हीम का ये टेस्ट क्रिकेट में तीसरा दोहरा शतक रहा। उन्होंने इस मामले में टीम के साथी खिलाड़ी तमीम इकबाल को पछाड़ा। तमीम के नाम 59 टेस्ट में 4,364 रन हैं जबकि मुश्फिकुर ने 70 टेस्ट में 4,413 रन बना लिए।

मोमीनुल ने भी अपनी शतकीय पारी के दौरान बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा नौ शतक लगाने वाले तमीम के रिकार्ड की बराबरी की। उन्होंने 234 गेंद की पारी में 14 चौके लगाये।

 

इस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने पहली पारी में 265 रन बनाए। क्रेग इरविन ने एक शानदार शतक जड़ा। वहीं, बांग्लादेश की ओर से अबु जावेद और नइम हसन ने 4-4 विकेट झटके। इसके बाद बांग्लादेश ने पहली पारी में कमाल किया। मुशफिकुर ने दोहरा शतक लगाया तो मोमिल ने 132 रनों की पारी खेली। अपनी इस 132 रनों की पारी में मोमिल ने 14 चौके लगाए।