बांग्लादेश दिग्गज क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, बांग्लादेश में इन दिनों बंगबंधु टी20 कप खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के एलिमिनेटर मैच में बेक्मिको ढाका और फॉर्चुन बरिशाल की टीमें आमने-सामने थीं। मुकाबले में रहीम की कप्तानी वाली ढाका की टीम ने 9 रन से मैच जीतकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया। इस दौरान मैच में एक खराब दृश्य देखने को मिला जिससे विवाद हो गया।

दरअसल, मैच का 17वां ओवर चल रहा था। बरिशाल को जीत के लिए 19 गेंद पर 45 रनों की आवश्यकता थी। उसके 5 विकेट हाथ में थे। आफिफ हुसैन उस समय जबरदस्त फॉर्म थे और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नसुम अहमद की गेंद पर छक्का लगाना चाहा। उन्होंने गेंद को फाइन लेन की तरफ मारा, लेकिन वो हवा काफी ज्यादा ऊपर चली गई। विकेटकीपर रहीम करीब 10 गज दूर दौड़कर वहां पहुंच गए। साथ ही नसुम भी वहां कैच लेने पहुंच गए।

रहीम ने कैच लपक लिया। इस बीच दोनों खिलाड़ियों के बीच टक्कर होते-होते बची। इस पर रहीम को गुस्सा आ गया। वे इतने बेकाबू हो गए कि नसुम को थप्पड़ मारने के लिए दौड़ गए। इस देखकर युवा खिलाड़ी नसुम काफी सहम गए। टीम के अन्य साथी खिलाड़ी वहां पहुंच गए और रहीम को शांत करने की कोशिश की। सभी ने नसुम को समझाने का प्रयास किया। रहीम के इस रवैये का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। क्रिकेट फैंस इसे पसंद नहीं कर रहे हैं और उन्होंने रहीम को ट्रोल कर दिया।

मैच में बरिशाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेक्मिको ढाका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 150 रन बनाए। उसके लिए यासिर अली ने 54 रन, मुशफिकुर रहीम ने 43 रन और अकबर अली ने 21 रन बनाए। जवाब में बरिशाल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन ही बना सकी। उसके लिए आफिफ हुसैन ने 55 रन और तमीम इकबाल ने 22 रन बनाए। शफिकुल इस्लाम ने 3 और मुक्तार अली ने 3 विकेट लिए।