Musheer Khan accident: मुंबई के क्रिकेटर मुशीर खान 28 सितंबर यानी शनिवार को कार हासदे का शिकार हो गए। सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान अपने पिता नौशाद खान के साथ अपने घर आजमगढ़ से ईरानी ट्रॉफी टूर्नामेंट 2024 में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ जा रहे थे। लखनऊ आने के दौरान उनकी कार उनकी कार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिससे दोनों घायल हो गए। इस दुर्घटना के बाद मुशीर की क्या हालत है उस पर बड़ा अपडेट आया है।

मुशीर की गर्दन में है फ्रैक्चर

मुशीर खान की गर्दन में फ्रैक्चर हो गया है जबकि उनके पिता को मामूली खरोंचें आई है। दुर्घटना के बाद दोनों को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया और डा. धर्मेंद्र सिंह की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। डा. सिंह ने बयान में कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में घायल क्रिकेटर मुशीर खान को गर्दन में दर्द के कारण मेदांता अस्पताल के आपातकालीन विभाग में लाया गया था। उनका इलाज हड्डी रोग विभाग के निदेशक डा. धर्मेंद्र सिंह की देखरेख में चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं।

मुशीर को आगे की जांच के लिए लाया जाएगा मुंबई

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने भी मुशीर की चोट पर अपडेट दिया और बताया कि एमसीए की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है। बयान में यह भी बताया गया कि 19 वर्षीय मुशीर के ठीक होने के बाद उन्हें आगे की जांच के लिए मुंबई ले जाया जाएगा। एमसीए ने अपने बयान में कहा कि उनकी गर्दन में फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की मेडिकल टीमें उनकी प्रगति पर कड़ी निगरानी रख रही हैं जिससे की उन्हें बेस्ट मेडिकल सुविधा प्राप्त हो सके। मुशीर जैसे ही यात्रा करने के योग्य हो जाएंगे उन्हें आगे की जांच के लिए मुंबई लाया जाएगा।

3 महीने तक रह सकते हैं क्रिकेट से दूर

माना जा रहा है कि मुशीर खान इस एक्सीडेंट के बाद कम से कम तीन महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकते हैं। वहीं वह अब एक अक्टूबर से शुरू होने वाले ईरानी ट्रॉफी टूर्नामेंट में मुंबई का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे। मुशीर ने इससे पहले दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और इस सीजन में इंडिया बी के लिए खेलते हुए उन्होंने शानदार शतकीय पारी भी खेली थी। इसके अलावा इस साल की शुरुआत में उन्होंने मुंबई की रणजी ट्रॉफी जीत में भी अहम योगदान दिया था।