पांच साल के लंबे इंतजार के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ कल दूसरे मैच में अपना पहला वनडे अर्धशतक जमाने वाले मुरली विजय सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ने को बेताब हैं। दो साल बाद वनडे टीम में चुने गए विजय ने 95 गेंदों में 72 रन बनाये जिसकी बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

विजय और अजिंक्य रहाणे (63) ने पहले विकेट के लिये 112 रन की साझेदारी करके 62 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई। विजय ने बीसीसीआई टीवी से कहा,‘‘मैं इस पारी से बहुत खुश हूं क्योंकि इन हालात में अच्छी शुरुआत जरूरी थी। पहले मैच के बाद हमने इस पर बात की थी। हमने तय किया था कि शुरुआती विकेट जल्दी नहीं गंवाने हैं क्योंकि इससे मध्यक्रम पर दबाव पड़ता है।’’

उन्होंने कहा,‘‘अजिंक्य और मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। मैं और रन बना सकता था लेकिन खेल में ऐसा चलता है। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं क्योंकि आखिर में टीम की जीत हुई।’’

पहले वनडे में विजय सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे। यह पूछने पर कि क्या दूसरे मैच में उन्होंने कोई बदलाव किया, उन्होंने कहा,‘‘ईमानदारी से कहूं तो नहीं। मैं पहले वनडे में सिर्फ नौ गेंद खेल सका लेकिन मेरा फुटवर्क सही था और मैं गेंद को बखूबी देख पा रहा था। मुझे कुछ बदलाव करने की जरूरत नहीं थी।’‘