मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 24 अप्रेल को 44 साल के हो गए। इस अवसर को मुंबई इंडियंस ने खास तरीके से सेलिब्रेट करने का प्लान बनाया था। सचिन तेंदुलकर आईपीएल के पहले संस्करण से लेकर 2013 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं और अपने रिटायरमेंट के बाद भी इस टीम के आइकन बने हुए हैं। वो मुंबई इंडियंस के हर मैच में स्टेडियम में देखे जाते हैं। डग आउट में उनकी उपस्थिति खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा की तरह होती है। मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट ने सचिन का 44वां जन्मदिन घरेलू दर्शकों के बीच वानखेड़े स्टेडियम में सेलिब्रेट किया। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ मुकाबले के दौरान सचिन ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के डग आउट के पास बैठे हुए थे, उनके साथ आॅस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्यू हेडन मौजूद थे। मैथ्यू हेडन आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं। उन्होंने सचिन से केट कटवाया।

सचिन ने केक काटने से पहले मैथ्यू हेडन से कहा, ‘यह बहुत खास अवसर है। मुझे लगा हम चुपचात कहीं कमरे में केक काटेंगे। मैंने कभी नहीं सोचा था, मैं अपने जन्मदिन पर केक काटूंगा और पूरा स्टेडियम मेरे लिए गाएगा।’ सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल, 1973 को मुंबई के दादर में एक मराठी परिवार में हुआ था। सचिन तेंदुलकर ने इस मौके पर आईपीएल की भी जमकर प्रशंसा की और कहा कि इस क्रिकेट लीग ने पिछले दस सालों में उन देशों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है, जहां क्रिकेट का कोई अस्तित्व भी नहीं था। उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि आईपीएल कभी इतना बड़ा इवेंट बन जाएगा। इसने क्रिकेट को उन देशों में भी पहुंचाया है, जिन देशों में इस खेल का कोई औचित्य नहीं था।’ सचिन के जन्मदिन पर सभी देशों के क्रिकेट प्रेमियों ​और खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दीं।

सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में कुल 34357 रन बनाए। वनडे इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के ही नाम है। उन्होंने वनडे में 18426 और टेस्ट क्रिकेट में 15921 रन बनाए हैं। साल 2013 में उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आखिरी मैच खेला था। सचिन के नाम क्रिकेट में 100 शतक दर्ज है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सचिन राज्यसभा के सदस्य मनोनित हुए। उन्हें भारत रत्न से भी नवाजा गया। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में हिस्सा लिया, लेकिन इसके बाद क्रिकेट से पूरी तरह दूरी बना ली।