इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के कारण चर्चा में रहे टिम डेविड का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में उनकी फील्डिंग करने के दौरान पैंट उतर जाती है। यह घटना टी20 ब्लास्ट 2022 में 29 मई को मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए लंकाशायर और वॉरेस्टरशायर के बीच मैच की है।

vitalityblast ने अपने इंस्टाग्राम पर घटना का वीडियो जारी किया है। उसने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘फील्डिंग टिप: कोशिश करें कि आप अपनी ट्राउजर न उतरने दें!’ उसने वीडियो को टिम डेविड को टैग भी किया है। वीडियो देखने के बाद आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी।

सिंगापुर में 16 मार्च 1996 को जन्में टिम डेविड आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। हालांकि, उन्हें सिर्फ 8 मैच में ही खेलने का मौका मिला, लेकिन इतन कम मौके मिलने के बावजूद उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी का सबको मुरीद बना लिया। उन्होंने 8 मैच में 37.20 के औसत और 216.27 के स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 16 छक्के लगाए।

टिम डेविड आईपीएल 2022 मे सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट के मामले में पैट कमिंस के बाद दूसरे नंबर पर रहे। कमिंस ने 5 मैच में 262.50 के स्ट्राइक रेट 63 रन बनाए थे। बता दें कि आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का अभियान खत्म होने के बाद इंग्लैंड रवाना हो गए थे। वहां उन्होंने 27 और 29 मई को लंकाशायर के लिए मैच खेले।

लंकाशायर और वॉरेस्टरशायर के बीच मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका (South Africa) के डेन विलास (Dane Vilas) की अगुआई वाली लंकाशयर ने 12 रन से जीत हासिल की। डेन विलास ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में 7 विकेट पर 183 रन बनाए। टिम डेविड टीम और मैच के हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 25 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 60 रन (240 के स्ट्राइक रेट) बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरेस्टरशायर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन ही बना पाई। वॉरेस्टरशायर की ओर से कॉलिन मुनरो ने 5 चौके और एक छक्के की मदद से 36 गेंद में 53 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के वरिष्ठ गेंदबाज रिचर्ड ग्लेसन ने भी लंकाशायर की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट लिए।