आईपीएल 2020 को लेकर सभी फैंस और टीमों की नजर 19 दिसंबर की नीलामी पर होगी। हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में ऐसे खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेगी जिससे उसकी धमक और बढ़ सके। पिछली बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में अपना एक अलग ही औरा बना रखा है। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी दोनों ही क्षेत्र में इस टीम का कोई जोड़ नहीं है। इस टीम में पावर हिटर भी हैं तो दुनिया के सफल और तेज गेंदबाज भी। लेकिन, इस नीलामी में अगर चैंपियन टीम इन तीन खिलाड़ियों पर दांव खेले तो उसकी मजबूती और बढ़ सकती है।
टॉम बैंटनः मुंबई की टीम ने हमेशा युवा पावर हिटर पर दांव खेला है। ऐसे में इंग्लैंड के टी20 के धमाकेदार बल्लेबाज टॉम बैंटन का नाम भला कोई कैसे भूल सकता है। जिन्होंने नेटवेस्ट ट्रॉफी में 161 के स्ट्राइक रेट से 549 रन बनाए। मुंबई की टीम उन्हें अपनी टीम में शामिल करके रोहित के साथ बतौर ओपनर उतार सकती है। साथ ही मिडिल आर्डर में भी पोलार्ड की जगह इस्तेमाल कर सकती है।
एडम जेम्पाः क्रुणाल पंड्या के साथ ही मुंबई इंडियंस अपनी स्पिन गेंदबाजी की धार को और मजबूत करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज एडम जेम्पा पर दांव खेल सकती है। अपने डेब्यू सीजन में जेम्पा ने पुणे के लिए खेलते हुए 6 विकेट झटके थे। हालांकि पिछले साल वो नहीं बिके थे लेकिन इस सीजन मुंबई की टीम उनपर बड़ा दांव खेल सकती है।
यशस्वी जायसवालः एक युवा भारतीय खिलाड़ी जिसपर इन दिनों सभी की निगाहें हैं उसका नाम है यशस्वी जायसवाल। अभी हाल ही में दोहरा शतक जड़कर यशस्वी सबसे युवा बल्लेबाज बने थे जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह कारनामा किया हो। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 25 छक्के जड़े थे। यह साबित करता है कि मुंबई को उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहिए जो क्विंटन डिकॉक की कमी को काफी हद तक पूरा कर सकती है।


