भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा की उम्र सिर्फ दो साल है, लेकिन फिर भी वह सोशल मीडिया स्टार हैं। हाल ही में विराट कोहली की अॉल हार्ट एफसी और अभिषेक बच्चन की अॉल स्टार्स एफसी के बीच हुए फुटबॉल मैच में जीवा अपने पिता को पानी पिलाने के बाद लाइमलाइट में आ गई थीं। हाल ही में जीवा के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की गई थी, जिसने लोगों का दिल जीत लिया था। इस अकाउंट के 50 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इस वीडियो में जीवा साल 1992 में आई मलयालम फिल्म ‘अध्व्यथम’ का एक गाना गाती नजर आई थीं, जो उन्हें उनकी आया शीला ने सिखाया था। वह केरल से हैं।
जीवा का गाना इतना पॉपुलर हुआ कि अलापुज्हा जिले के अंबालाप्पुज्हा श्रीकृष्ण मंदिर ने 14 जनवरी को होने वाले कृष्ण समारोह में जीवा को बतौर चीफ गेस्ट आमंत्रित किया है। महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल न्यू जीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और कल (29 अक्टूबर) कानपुर में खेले जाने वाला मैच तय करेगा कि कौन सी टीम विजेता बनेगी।
@mahi7781 @sakshisingh_r . Song taught by “Sheila Aunty”(her Nanny from Kerala)
A post shared by ZIVA SINGH DHONI (@zivasinghdhoni006) on
अपने पिता को पानी पिलाती जीवा:
