भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी यहां विश्व कप लीग मैच में वेस्टइंडीज पर संघर्षपूर्ण जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया जिससे भारत क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहा।
पूल बी में शीर्ष पर चल रहे भारत ने वाका पर खेले गये मैच में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराया। गेंदबाजों ने फिर से अच्छा प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज को 182 रन पर आउट करके भारत की जीत की नींव रखी।
धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छी भूमिका निभायी। वे अपनी लाइन और लेंथ पर कायम रहे। विकेट में थोड़ी उछाल थी जिससे कुछ बाउंसर वाइड भी गये लेकिन हमने इन बाउंसर पर विकेट भी लिये। इसलिए मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह मुश्किल विकेट था। इसमें कुछ असमान उछाल थी। बाद में यह ठीक हो गया लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को नयी गेंद से कुछ स्विंग भी मिली।’’
भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को जूझना पड़ा लेकिन धोनी ने खुशी जतायी कि इससे निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों को आखिर में परखने का मौका मिला। उन्होंने कहा, ‘‘यह मुश्किल लक्ष्य था क्योंकि यह पता नहीं लग रहा था कि शॉट कहां जाकर खेलना है। हमारे निचले मध्यक्रम को परखने का यह अच्छा मौका था। अश्विन ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन मुझे लगता है कि रविंद्र जडेजा (जो 13 रन पर आउट हुए) को बेहतर खेल दिखाना होगा।’’
भारत को आयरलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ अगले दो लीग मैच खेलने के लिये न्यूजीलैंड जाना है और धोनी का मानना है कि टीम को न्यूजीलैंड की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार जब हम न्यूजीलैंड गये थे तो जीवंत विकेट थे। हमें यह देखना होगा कि वहां किस तरह के विकेट मुहैया कराये जाते हैं लेकिन अमूमन वहां थोड़ी उछाल होती है। वहां के मैदान भी छोटे हैं।’’
वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने कहा कि उनकी टीम ने यदि कुछ और रन बनाये होते तो परिणाम भिन्न होता।
होल्डर ने कहा, ‘‘पहले बल्लेबाजी के फैसले पर खेद नहीं है। यह अच्छा विकेट था लेकिन हमने शुरू में ही लय गंवा दी और फिर उससे उबरना मुश्किल था। हमारी योजना पूरे ओवर तक बल्लेबाजी करना था। यदि हमने कुछ और रन बनाये होते तो हमारे पास मौका होता।’’
मोहम्मद शमी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया।