क्रिकेट के मैदान पर भले ही वह ‘कैप्टन कूल’ रहे हों लेकिन महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि घर के मामले में फैसले उनकी पत्नी साक्षी लेती है और वह कभी दखल नहीं देते है। एक कार्यक्रम में 38 वर्षीय पूर्व कप्तान ने मजाकिया लहजे में कहा ,‘मुझे पता है कि वह खुश रहेगी तो ही मैं खुश रह सकूंगा।’ गौरतलब है कि भारत को दो विश्व कप दिलाने वाले धोनी ने 2010 में साक्षी से विवाह किया था। धोनी और साक्षी के रिश्तों को उन पर बनी फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में भी देखाया गया है।
धोनी- ‘मैं आदर्श पति हूं’: धोनी ने भारत मेट्रीमोनी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मंगलवार (26 नवंबर) की रात कहा ,‘शादी होने तक सारे पुरूष शेर होते हैं।’ उन्होंने कहा ,‘मैं आदर्श पति हूं। मैं अपनी पत्नी को सारे फैसले लेने देता हूं। मुझे पता है कि वह खुश रहेगी तो ही मैं खुश रह सकूंगा। मेरी पत्नी तभी खुश रहेगी जब मैं उसकी हर बात में हां कहूं।’ उन्होंने कहा कि उम्र के साथ रिश्ते मजबूत होते हैं।
Hindi News Today, 27 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अगले साल आईपीएल के बाद ले सकते कैरियर पर फैसलाः इस मौके पर धोनी ने कहा ,‘शादी का सार 50 वर्ष के बाद है। एक बार 55 के हो जाने पर प्यार की असली उम्र होती है। उस समय आपकी दिनचर्या बदल जाती है।’ बता दें कि धोनी के भविष्य को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही है जो लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। उनके करीबी एक सूत्र ने कहा कि वह अगले साल आईपीएल के बाद ही अपने भविष्य को लेकर फैसला लेंगे।
अंतरराष्ट्रीय मैचों में हो सकती है वापसीः बता दें कि धोनी ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से एशिया इलेवन के लिए धोनी की मांग की है। इसके साथ धोनी के अलावा बीसीबी ने 6 अन्य खिलाड़ियों के लिए भी अनुमति मांगी है। धोनी के इन मैचों में खेलने से फैंस को एक बार फिर धोनी के अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते देख पाएंगे।