महेंद्र सिंह धोनी आज विदेशों में सर्वाधिक एकदिवसीय मैचों में जीत दर्ज करने वाले भारतीय कप्तान बन गये। उन्होंने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में चार विकेट की जीत धोनी की अगुवाई में भारत की विदेशों में 59वीं जीत है। गांगुली के नेतृत्व में भारत ने विदेशों में 58 जीत दर्ज की थी।

धोनी का यह वनडे कप्तान के रूप में 174वां मैच था और इसके साथ ही उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन के भारतीय रिकॉर्ड की भी बराबरी की। गांगुली 146 मैच के साथ तीसरे स्थान पर हैं।