South Africa Vs Sri Lanka, 1st Test Match Records: साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका पहले टेस्ट के शुरुआती दिन ही सिर्फ 63.3 ओवर में ही दोनों टीमों की पहली पारियां ऑलआउट हो गईं। साउथ अफ्रीका की पहली पारी 49.4 ओवर में 191 रन ऑलआउट हुई। वहीं, मार्को यानेसन के दम पर साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका की पहली पारी 13.5 ओवर में सिर्फ 42 रन पर ही ढेर कर दी।

टेस्ट क्रिकेट में पहली बार मैच के शुरुआती दिन 20 या उससे ज्यादा विकेट 28 अगस्त 1882 में गिरे थे। वह मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल में खेला गया था। तब से अब तक 37 बार टेस्ट मैच में एक दिन में 20 या उससे ज्यादा विकेट गिर चुके हैं। यदि टेस्ट मैच के पहले दिन 20 या उससे ज्यादा विकेट गिरने की बात करें तो यह 14 बार हो चुका है। यहां उन सभी टेस्ट मुकाबलों की लिस्ट दी गई है।

टेस्ट क्रिकेट में 1 दिन में 20 से ज्यादा विकेट गिरने वाले मुकाबलों की सूची

टीम 1टीम 2दिनरन बनेविकेट गिरेमैदानतारीख
इंग्लैंडऑस्ट्रेलिया215727लॉर्ड्स16 जुलाई 1888
ऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड122125मेलबर्न1 जनवरी 1902
इंग्लैंडऑस्ट्रेलिया225524द ओवल10 अगस्त 1896
भारतअफगानिस्तान233924बेंगलुरु14 जून 2018
साउथ अफ्रीकाऑस्ट्रेलिया229423केपटाउन9 नवंबर 2011
साउथ अफ्रीकाभारत127023केपटाउन3 जनवरी 2024
साउथ अफ्रीकाश्रीलंका136523किंग्समेड28 नवंबर 2024
इंग्लैंडऑस्ट्रेलिया119722द ओवल11 अगस्त 1890
ऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीज120722एडिलेड22 दिसंबर 1951
इंग्लैंडभारत319522मैनचेस्टर17 जुलाई 1952
श्रीलंकाइंग्लैंड322922कोलंबो15 मार्च 2001
न्यूजीलैंडभारत327922हैमिल्टन19 दिसंबर 2002
न्यूजीलैंडजिम्बाब्वे329722नेपियर26 जनवरी 2012
साउथ अफ्रीकाइंग्लैंड127821गकेबेहरा13 फरवरी 1896
इंग्लैंडन्यूजीलैंड223621बर्मिंघम1 जुलाई 1999
इंग्लैंडवेस्टइंडीज218821लॉर्ड्स29 जून 2000
श्रीलंकाऑस्ट्रेलिया231421गाले4 अगस्त 2016
इंग्लैंडऑस्ट्रेलिया219920द ओवल28 अगस्त 1882
इंग्लैंडऑस्ट्रेलिया116420द ओवल28 अगस्त 1882
साउथ अफ्रीकाइंग्लैंड123220गकेबेहरा12 मार्च 1889
ऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड119820मेलबर्न29 दिसंबर 1894
इंग्लैंडसाउथ अफ्रीका121120लीड्स29 जुलाई 1907
इंग्लैंडसाउथ अफ्रीका332620द ओवल19 अगस्त 1907
इंग्लैंडऑस्ट्रेलिया224020बर्मिंघम27 मई 1909
इंग्लैंडऑस्ट्रेलिया126620मैनचेस्टर26 जुलाई 1909
इंग्लैंडसाउथ अफ्रीका127120द ओवल12 अगस्त 1912
ऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीज322020सिडनी1 जनवरी 1931
ऑस्ट्रेलियासाउथ अफ्रीका119420मेलबर्न12 फरवरी 1932
ऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड313020ब्रिसबेन1 दिसंबर 1950
इंग्लैंडभारत228620बर्मिंघम13 जुलाई 1967
भारतऑस्ट्रेलिया329320वानखेड़े3 नवंबर 2004
जिम्बाब्वेन्यूजीलैंड215820हरारे7 अगस्त 2005
श्रीलंकापाकिस्तान225520कैंडी3 अप्रैल 2006
साउथ अफ्रीकाभारत232320जोहान्सबर्ग15 दिसंबर 2006
भारतसाउथ अफ्रीका227320नागपुर25 नवंबर 2015
वेस्टइंडीजश्रीलंका322920ब्रिजटाउन23 जून 2018
इंग्लैंडआयरलैंड129220लॉर्ड्स24 जुलाई 2019

साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका पहले टेस्ट मैच में मार्को यानेसन ने सिर्फ 6.5 ओवर में 13 रन देकर 7 विकेट लिये। वह एक पारी में 7 या उससे कम ओवर्स में 7 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले ह्यूज ट्रम्बल (ऑस्ट्रेलिया) ने 1904 में इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 6.5 ओवर्स में 28 रन देकर 7 विकेट लिए थे। इस मैच में और कई रिकॉर्ड्स बने। वे रिकॉर्ड्स कौन-कौन से हैं यह जानने के लिए यहां क्लिक करें।