Most wickets in ODI 2023: साल 2023 में भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनने से चूक गई, लेकिन इस साल भारतीय गेंदबाजों का दबदबा क्रिकेट के इस प्रारूप में देखने को मिला। साल 2023 में वनडे में अगर टॉप 3 गेंदबाजों की बात करें तो तीनों नाम भारतीय बॉलर का ही है जिसमें पहले स्थान पर कुलदीप यादव रहे। कुलदीप यादव के लिए साल 2023 काफी अच्छा बीता और वह वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर रहे तो वहीं दूसरे नंबर पर मोहम्मद सिराज जबकि तीसरे नंबर पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी गेंदबाजी के तहलका मचाने वाले मोहम्मद शमी रहे।

कुलदीप यादव ने साल 2023 में लिए सबसे ज्यादा विकेट

कुलदीप यादव ने साल 2023 में वनडे प्रारूप में गजब का प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए। इस साल उन्होंने भारत के लिए 30 मैच खेले और इन मैचों की 29 पारियों में उन्होंने 217.4 ओवर गेंदबाजी की। इन मैचों में उन्होंने 49 विकेट हासिल किए जबकि 13 ओवर मेडन फेंके। इस साल कुलदीप यादव का बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 5 विकेट रहा और उन्होंने एक मैच में 4 विकेट लेने का कमाल 2 बार जबकि फाइफर लेने का कमाल एक मैच में किया। कुलदीप यादव का इकॉनामी रेट इस साल 4.61 का रहा।

सिराज और शमी ने भी दिखाया दम

साल 2023 में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का मामले में भारतीय तेज गेंदबाज सिराज दूसरे स्थान पर रहे और उन्होंने 25 मैचों की 24 पारियों में 44 विकेट झटके। इस साल उनका बेस्ट प्रदर्शन 21 रन देकर 6 विकेट रहा तो वहीं 2 बार 4 विकेट लिए जबकि एक बार फाइफर लेने में सफलता हासिल की। इस साल उन्होंने 172.1 ओवर गेंदबाजी की और इकॉनामी रेट 5.28 का रहा साथ ही उन्होंने 17 ओवर मेडन फेंके।

मो. शमी की बात करें तो उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में किए अपने धाकड़ प्रदर्शन के दम पर साल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली। शमी को इस साल भारत के लिए 19 मैच खेलने का मौका मिला और इस दौरान उन्होंने 132.5 ओवर फेंके। 19 मैचों में उन्होंने कुल 43 विकेट झटके और उनका बेस्ट प्रदर्शन 57 रन देकर 7 विकेट रहा। शमी ने इस साल 4 बार एक मैच में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया जबकि एक बार एक मैच में 4 विकेट लिए। उन्होंने इस साल 12 ओवर मेडन फेंके और उनका इकॉनामी रेट 5.32 का रहा।