भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईपीएल में नई जर्सी में नजर आएंगे। इस बार वह आरसीबी नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते नजर आएंगे। सिराज हाल ही में हुई चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं थे। तेज गेंदबाज ने बताया कि जब उनका सेलेक्शन नहीं हुआ तो उन्हें शुरुआत में यकीन नहीं हुआ था।

सिराज ने अपने बाहर होने को लेकर बात की। उन्होंने कहा, “जब आप देश के लिए खेलते हैं, तो आपको बहुत आत्मविश्वास मिलता है। एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में आप हमेशा ICC इवेंट में खेलना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा, “शुरुआत में, मैं यह पचा नहीं पाया कि मैं टीम का हिस्सा नहीं था। रोहित भाई भी वही करते हैं जो टीम के लिए सबसे अच्छा होता है और इसीलिए उन्होंने ऐसा किया। उनके पास बहुत अनुभव है और वे जानते थे कि उस ट्रैक पर तेज़ गेंदबाज़ ज़्यादा काम नहीं आएंगे। वह जानते थे कि स्पिनर उपयोगी होंगे और इसीलिए उन्होंने मुझे नज़रअंदाज़ करने का फ़ैसला किया।”

सिराज ने कहा, “लंबे समय से मैं लगातार खेल रहा था। इसलिए मैंने ब्रेक का इस्तेमाल अपनी फिटनेस और गेंदबाजी पर काम करने के लिए किया। जब आप खेल रहे होते हैं तो आपको अपनी गलतियों का एहसास नहीं होता। इसलिए यह एक अच्छा ब्रेक था और हमने चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती। यह सबसे बड़ी बात थी।”

सिराज ने कहा कि वह गुजरात की जर्सी पहनकर वह भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा, “गुजरात की जर्सी जब मैंने पहली बार पहनी तो मैं इमोशनल हो गया, क्योंकि मैं 7 साल तक RCB के साथ रहा हूं। हालांकि, यहां आकर भी मुझे नया महसूस नहीं हो रहा है। यहां का माहौल काफी बढ़िया है।’