ICC ODI Bowlers Ranking: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Sira) बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। श्रीलंका (Sri Lanka) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इसका फायदा उन्हें गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में मिला। वह दुनिया के शीर्ष गेंदबाज बन गए हैं। फरवरी 2022 में वनडे क्रिकेट में उनकी वापसी हुई थी। बीते 1 साल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और वह शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

28 साल मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने फरवरी 2022 में वनडे क्रिकेट में वापसी करने के बाद टीम इंडिया (Team India) के लिए 20 मैच में 37 विकेट लिए। इससे पहले मंगलवार को आईसीसी की वनडे टीम ऑफ द ईयर में जगह मिली थी। वह मंगलवार को न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 पर पहुंच गए।

मोहम्मद सिराज का श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन

श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 9 विकेट लिए। इसके बाद न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में 4 विकेट लिए। दूसरे में उन्होंने किफायती गेंदबाजी, लेकिन सिर्फ 1 विकेट झटका। न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ सीरीज में उन्होंने 5 विकेट लिए।

मोहम्मद सिराज के अलावा कोई भी गेंदबाज टॉप 10 में नहीं

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की वनडे रैंकिंग में 729 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। वहीं जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) 727 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे और ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) 708 रेटिंग अंक के साथ तीसरे नंबर पर हैं। सिराज के अलावा कोई भी भारतीय गेंदबाज टॉप 10 में नहीं है। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) नंबर-20 पर हैं। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 24वें नंबर पर हैं। मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) 32वें नंबर पर हैं।