भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत लौट चुके हैं। यह खिलाड़ी जल्द ही आईपीएल की तैयारी में जुट जाएगा। तैयारी से पहले सिराज अपना जन्मदिन भी मनाने वाले हैं। सिराज का जन्मदिन 13 मार्च को होता है। इस मौके पर सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इन लोगों में उनकी एक्स टीम भी शामिल है।

मोहम्मद सिराज के लिए आरसीबी ने शेयर किया पोस्ट

मोहम्मद सिराज आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलेंगे। इससे पहले वह लंबे समय से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु के लिए ही खेल रहे थे। हालांकि मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने उन्हें रिटेन नहीं किया। ऑक्शन में गुजरात ने 12.25 करोड़ रुपए की बोली लगाई और अपने साथ जोड़ा। आरसीबी भले ही सिराज को अपने साथ नहीं रख पाई लेकिन जन्मदिन के मौके पर उन्होंने इस तेज गेंदबाज के लिए प्यार का खुलकर इजहार किया।

सिराज को मिली जन्मदिन की बधाई

आरसीबी ने मोहम्मद सिराज की कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वह उनकी ही जर्सी में नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में वह विकेट सेलिब्रेट कर रहे हैं वहीं दूसरी में विराट कोहली को गले लगाए हुए नजर आ रहे हैं। आरसीबी ने कैप्शन में लिखा, ‘मियां आपको लाल, नीला और गोल्ड में विकेट लेते हुए और सेलिब्रेट करते देखना बहुत खास था। हमारे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में से एक मोहम्मद सिराज को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! हम हमेशा आपसे प्यार करेंगे, मियां!’

मोहम्मद सिराज का करियर

मोहम्मद सिराज अपने करियर में भारत के लिए अब तक 36 टेस्ट, 44 वनडे और 16 टी20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट मैचों में मोहम्मद सिराज ने 53.06 की स्ट्राइक रेट की रही और 30.74 की एवरेज से 100 विकेट ले चुके हैं। वनडे फॉर्मेट में मोहम्मद सिराज ने 27.82 की स्ट्राइक रेट और 5.19 की इकॉनमी 71 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा भारत के लिए टी20 मैचों में 24.86 की स्ट्राइक रेट, 7.79 की इकॉनमी और 32.29 की एवरेज से 14 विकेट दर्ज हैं. सिराज इस सीजन में आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर सकते हैं. उन्होंने अब तक 93 मैच में 93 विकेट झटके हैं. मो