मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने राजेश खन्ना, टीना अंबानी, पद्मिनी कोल्हापुरी स्टारर फिल्म ‘सौतन’ के जरिए जिंदगी के मायने बताए तो सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनके बारे में अनाप शनाप लिखने लगे। दरअसल, हसीन जहां ने 12 जुलाई 2021 को इंस्टाग्राम पर अपनी किसी फोटो शूट की एक तस्वीर पोस्ट की। इस पोस्ट में जो कैप्शन लिखा गया है, वही कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा है।
हसीन जहां ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘जिंदगी प्यार का गीत है… इसे हर दिल को गाना पड़ेगा।’ उन्होंने अपनी पोस्ट को model और modelshoot पर टैग भी किया। बता दें साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म सौतन में ‘जिंदगी प्यार का गीत है… इसे हर दिल को गाना पड़ेगा। जिंदगी गम का सागर भी है… हंसके उस पार जाना पड़ेगा। जिसका जितना हो आंचल यहां पर… उसको सौगात उतनी मिलेगी। फूल जीवन में गर न खिले तो… कांटों से भी निभाना पड़ेगा। जिंदगी प्यार का गीत है… इसे हर दिल को गाना पड़ेगा।’ का यह गाना राजेश खन्ना और पद्मिनी कोल्हापुरे पर फिल्माया गया था।
इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने तो हसीन जहां की तारीफ की। हालांकि, कुछ लोगों ने उन्हें शमी के साथ लौट जाने की सलाह दी। rahulthakur209625 ने लिखा, ‘आप भी प्यार का गीत गा लो शमी भाई के साथ।’ sakaldev_kumar ने लिखा, ‘जैसे तुम गाती हो अपने हसबैंड से अलग होकर…।’
View this post on Instagram
इसके अलावा हसीन जहां ने 13 जुलाई 2021 को भी एक तस्वीर पोस्ट की। इसमें वह शॉर्ट मिडी पहने हुए हैं। यह तस्वीर भी उनके किसी फोटो शूट की है। उनकी इस पोस्ट पर भी लोग अनाप-शनाप कमेंट करने लगे।
View this post on Instagram
abdulnabi3069 ने लिखा, ‘इन तस्वीरों के साथ शुक्र अल्लाह और अल्हमदुलिल्लाह मत जोड़ा करो भाभी जी। अल्लाह तन और मन से जो लोग नंगे हो जाते हैं, उनके साथ अल्लाह नहीं होता।!!!’ gauravsharma2742007 ने लिखा, ‘क्या आप शमी जी से बात करोगी।’


