भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर हाल ही मौलमा रजवी ने ऐसा बयान दिया है जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ। मौलाना रजवी ने शमी के मैच के दौरान पानी पीने को लेकर सवाल उठाया था। इसके बाद उन्होंने शमी की बेटी बेबो को लेकर भी ऐसा बयान दिया जिसकी काफी आलोचना हुई। बेबो की मां हसीन जहां ने अब अपनी बेटी पर निशाने साधने वालों को जवाब दिया है।

बेबो की तस्वीर वायरल

बेबो की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वह होली के रंगों में रंगी नजर आ रही है। मौलाना रजवी ने इसी वीडियो को लेकर कहा, ‘वह एक छोटी बच्ची है। अगर वह बिना समझे होली खेलती है, तो यह कोई अपराध नहीं है। अगर वह समझदार है और फिर भी होली खेलती है, तो इसे शरीयत के खिलाफ माना जाएगा।’ रजवी ने कहा कि उन्होंने पहले भी शमी को इस्लाम के सिद्धांतों का पालन करने की सलाह दी थी। इसके बावजूद उनकी बेटी का होली मनाते हुए वीडियो जारी किया गया।

हसीन जहां ने मौलाना से किया सवाल

हसीन जहां ने इस मामले पर मौलना का खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा, ‘होली खेलकर मेरी बेटी ने कोई गुनाह नहीं किया, जब कोई मर्द गलत काम करता है, लड़कियों की जिंदगी बर्बाद होती है, जब हलाला किया जाता है, रेप करेक फेंक दिया जाता है, तब ये मौलाना लोग कहां चले जाते हैं।’

भारत का वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी, महिला टीम की इस स्टार से करने जा रहा शादी; जानें कोरोना काल में कैसे शुरू हुई लवस्टोरी

होली खेलकर बेटी ने गुनाह नहीं किया

दैनिक भास्कर ने हसीन जहां के हवाले से लिखा, ‘अगर मेरी बेटी के या मेरे होली खेलने से ऐतराज है तो कहूंगी कि मैं भी थोड़ी बहुत पढ़ी-लिखी हूं। मैं दीन-धर्म से बिलकुल गवार नहीं हूं। हमारे पेरेंट्स ने दीन की शिक्षा दी है। मेरी बेटी ने होली खेलकर कोई गुनाह नहीं किया है। मैं जिस कल्चर से पली-बढ़ी हूं, उसमें हर त्योहार मनाते हैं। होली भी और दीवाली भी। हां इस्लाम की दो अहम बातें जानती हूं , एक इखलाक और दूसरा नीयर। हमारी यह दोनों चीजें बहुत अच्छी हैं। ऐसे में हम बहुत अच्छे और सच्चे मुसलमान हैं।’