टीम इंडिया- साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके पहले मैच में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके थे, जिसकी बदौलत भारत ने 203 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं, दूसरे मुकाबले में भी शमी की धारदार गेंदबाजी का जलवा कायम है। वहीं, दूसरी तरफ शमी की बेटी आयरा ने सोशल मीडिया पर अपने डांस से धमाल मचाया है। इस डांस का वीडियो शमी ने खुद शेयर किया है, जो लोग खूब पसंद कर रहे हैं। खास बात है कि शमी की बेटी ने ये डांस भोजपुरी गाने पर किया है।
शमी बाकी खिलाड़ियों की तरह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय नहीं रहते लेकिन उनका ये वीडियो धमाल मचा रहा है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए शमी ने लिखा कि ‘मेरी डॉल। अपने पिता से कहीं ज्यादा अच्छी डासिंग स्किल है।’ इस वीडियो में शमी की बेटी एक शो रूम में डांस कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने कुछ डांस स्टेप करके दिखाए हैं।
इस वीडियो में शमी की बेटी के भोजपुरी गाने पर मूव्स देखकर यूजर्स उन्हें काफी सराह रहे हैं। बता दें कि शमी अपनी पत्नी हसीन जहां के साथ मार्च 2018 से ही कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। जहां ने शमी के ऊपर मैच फिक्सिंग से लेकर कई महिलाओं के साथ संबंध रखने के आरोप लगाए थे। उन्होंने उत्पीड़न का भी आरोप लगाया था। पिछले कुछ समय से शमी ने अपनी गेंदबाजी में गजब का सुधार किया है और धारदार गेंदबाजी कर रहे हैं।