भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज और इन दिनों शानदार लय में दिख रहे मोहम्मद शमी ने 14 फरवरी को श्रीनगर में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले को लेकर कहा कि इस हमले को भारत कभी नहीं भूल सकता है। शमी ने कहा कि हम अपने जवानों की ये शहादत कभी नहीं भूल सकते जो हमारे सुख-चैन के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। वहीं, स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने पुलवामा हमले के बारे में बात करते हुए कहा कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से अब आर या पार की लड़ाई होनी चाहिए।
बता दें कि पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर एक आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे, जबकि कई जवान घायल हुए थे। इस कायरतापूर्ण हमले के बाद देश में लोगों के मन में पड़ोसी मुल्क पाक के लिए काफी गुस्सा है और साथ ही शहीदों के परिजनों के लिए भी लोग आ रहे हैं। इस फेहरिस्त में क्रिकेट जगत के लोग भी आगे हैं। आर्थिक मदद के साथ-साथ ये खिलाड़ी शहीदों के परिजनों की हर संभव मदद को तैयार है। इस लिस्ट में शमी का नाम भी आता है, उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए बताया कि हम 24 फरवरी से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज में जीत हासिल कर अपने जवानों को श्रद्धांजलि देंगे।
वहीं, चहल ने इस हमले के बारे में बात करते हुए कहा कि हम करीब हर रोज सुनते हैं कि हमारे जवान शहीद हो गए हैं। चहल ने कहा कि हम पड़ोसी मुल्क के साथ मैच खेलेंगे या नहीं ये तो बोर्ड तय करेगा लेकिन हां अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आर या पार की लड़ाई होनी चाहिए। गौरतलब हो कि 24 फरवरी से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। वहीं, इसके बाद 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है।