मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में तहलाका मचाया हुआ है। शमी को शुरुआत में टीम में जगह नहीं मिली थी लेकिन जब से वह टीम में आए हैं तब से किसी भी विरोधी बल्लेबाज को हाथ खोलने का मौका भी नहीं दिया। शमी ने फैंस को अपना मुरीद कर लिया है और उन्हीं में शामिल हैं एक्ट्रेल और मॉडल पायल घोष।
पायल घोष करना चाहती हैं शमी से शादी
पायल घोष लगातार शमी के समर्थन में ट्वीट कर रही हैं। वह उनकी गेंदबाजी पर इस कदर फिदा हैं कि शादी के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, ‘मोहम्मद शमी आप अपनी इंग्लिश सुधार लो, तो मैं आपसे शादी करने के लिए तैयार हूं।’ इसके कुछ समय बाद उन्होंने लिखा, ‘मोहम्मद शमी सेमीफाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए आप मुझसे किस तरह का नैतिक समर्थन चाहते हैं। हमें पहले फाइनल में जगह बनानी है और मैं चाहता हूं कि आप हीरो बनें।’
पायल ने इस दौरान शमी की पहली पत्नी हसीन जहां को लपेटा और सोशल मीडिया पर क्लास लगाई। पायल ने एक पोस्ट में लिखा, ‘मीडिया के लोग मुझे फोन करके कह रहे हैं कि शमी की पत्नी उसका मनोबल गिराने की कोशिश कर रही है। ये सही नहीं है। हम चाहते हैं भारत वर्ल्ड कप जीते और वह गेंदबाजी अटैक की अगुवाई करते हैं। अब समय आ गया है कि हम पुरुषों के लिए भी बात करें।