ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत के बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर भी टीम इंडिया ने शानदार आगाज किया और मेजबान टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत के लिए सबसे बड़ी ताकत साबित हो रहे हैं उसके गेंदबाज, बुमराह की गैरमौजूदगी में टेस्ट मैच के लिए लगभग फिक्स हो चुके मोहम्मद शमी की वनडे टीम में भी वापसी हुई और इस गेंदबाज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सभी का दिल जीता। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में इस गेंदबाज ने 3 विकेट झटककर मैन ऑफ द मैच का खिताब भी हासिल किया लेकिन अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड के लिए आगे की राह भी आसान नहीं रहने वाली है क्योंकि शमी विदेशी पिचों पर काफी खतरनाक रहे हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि शमी के आंकड़े बता रहे हैं।
मोहम्म्द शमी वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट झटकने वाले भारतीय गेंदबाज हैं लेकिन इस गेंदबाज की एक और खासियत है कि विदेशी पिचों पर ये ज्यादा खतरनाक रहे हैं। अगर शमी की तुलना करें तो उन्होंने भारत में खेले अपने 17 मैच में 28 विकेट झटके हैं, जिसमें एवरेज 30.07 का रहा है, जबकि ओवरसीज कंडीशन पर उन्होंने 27 मैच खेले जिसमें 51 विकेट झटककर उन्होंने 24.49 के औसत से गेंदबाजी की। वहीं अगर 2015 के विश्वकप के बाद की बात करें तो विदेशी दौरों पर प्रभावित करने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट में भी शमी चौथे नंबर पर हैं जिन्होंने 6 मैच में 12 विकेट झटके हैं। इस लिस्ट में बुमराब टॉप पर हैं जिन्होंने 15 मैच में 34 विकेट झटके हैं।
वहीं टेस्ट क्रिकेट में भी इस गेंदबाज का अपना जलवा है। शमी के मौजूदा फॉर्म और उनकी गेंदबाजी की धार को देखते हुए उन्हें आगामी विश्वकप के लिए भी टीम में शामिल करने की मांग उठ रही है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर इस गेंदबाज का बाकी के मैचों में किस तरह का प्रदर्शन रहता है। दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 26 जनवरी को खेला जाएगा।