वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी और लेट हो सकती है। दरअसल, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शमी अपनी एंकल इंजरी का इलाज कराने के लिए लंदन जा सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो उनका इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की पूरी सीरीज से बाहर होना तय है। शमी शुरुआती दो टेस्ट के लिए घोषित हुई टीम का हिस्सा नहीं थे।
एनसीए में हैं मोहम्मद शमी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद शमी टखने की चोट के लिए एक्सपर्ट से परामर्श के बाद लंदन रवाना होंगे। फिलहाल शमी एनसीए में रिकवरी प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। हालांकि वहां की मेडिकल टीम उनके रिकवरी प्रोसेस से काफी खुश है। शमी का प्रयास था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह शुरुआती दो टेस्ट से बाहर हो गए। ऐसे में अब 33 साल का यह गेंदबाज विदेश में अपना इलाज कराएगा।
जल्द रवाना होंगे शमी
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद शमी जल्द ही लंदन के लिए रवाना होंगे। उनके साथ एनसीए में स्पोर्ट्स एंड साइंस डिपार्टमेंट के प्रमुख नितिन पटेल भी होंगे। नितिन पटेल की ही निगरानी में शमी का एनसीए में इलाज हो रहा है।
पंत भी जा सकते हैं लंदन
मोहम्मद शमी के अलावा ऋषभ पंत के भी लंदन रवाना होने की जानकारी है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बीसीसीआई ऋषभ पंत को भी लंदन भेज सकता है। विशेष रूप से 26 वर्षीय खिलाड़ी 30 दिसंबर 2022 को अपनी भीषण कार दुर्घटना के बाद से एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहा है। पंत की रिकवरी में बहुत तेजी से प्रगति हुई है।